मेहनत लाई रंग, गुशैनी स्कूल के छात्र अक्षय विमल का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
तीर्थन घाटी से हर साल बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मिल रही है सफलता
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी के बच्चों द्वारा लगातार की जा रही मेहनत रंग ला रही है, जिसका परिणाम यह है कि यहां से हर साल अनेकों छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हो रहा है। यहां की अति दुर्गम और पिछड़ी पंचायतों में भी अब शिक्षा को लेकर धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है। वर्तमान में तीर्थन घाटी से अनेकों विद्यार्थी कुल्लू स्थित बंदरोल में अपनी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा हर वर्ष स्कूली बच्चों के लिए 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए चयन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस सत्र के लिए विगत माह हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है। इस क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैनी में अध्ययनरत 6वीं कक्षा के छात्र अक्षय विमल ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करके कुल्लू स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बंद्रोल में छठवीं कक्षा मे प्रवेश पा लिया है।
तीर्थन घाटी की दुर्गम ग्राम पंचायत तुंग के रिखली गांव निवासी अक्षय विमल एक साधारण गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है। इनके पिता संजीत विमल गुशैनी बाजार में दर्जी की दुकान करते है और माता रक्षा विमल गृहणी है। अक्षय विमल का एक अच्छे विद्यालय में चयन होने से इसके सहपाठियों, शिक्षकों, अविभावकों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों सहित घाटी के लोगों में खुशी का माहौल बना है। स्थानीय लोगों ने इस छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हालांकि तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत तुंग को विकास के दृष्टिकोण से पिछड़े इलाकों में गिना जाता है। यहां का अधिकांश क्षेत्र अभी तक सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। फिर भी सरकार की ओर से मिल रहे प्रोत्साहन और क्षेत्र में संचालित स्कूलों तथा कुछ निजी मार्गदर्शकों के प्रयास से अब शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है। ऐसे में इस छात्र की यह उपलब्धि न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरी घाटी के लिए गौरव का विषय है।
छात्र अक्षय विमल ने सफलता का श्रेय अपने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है जिनके कुशल मार्गदर्शन से इस परीक्षा को पास किया है। इसने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुशैनी में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद ने भी परीक्षा की तैयारी के दौरान कठिन सवालों को समझने में इसकी काफी मदद की है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुशैनी के स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश चंद का कहना है कि अक्षय विमल की सफलता से अन्य छात्रों को भी शिक्षा का महत्व समझने और जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी।
छात्र के पिता संजीत विमल ने बताया कि इनका बेटा बचपन से पढ़ने लिखने में होशियार रहा है। हर माता पिता का एक सपना होता है कि उनका बेटा बेटी एक पहचान बने। इन्हें खुशी है कि बेटे का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। यह हम सब के लिए और गुशैनी स्कूल के लिए गर्व की बात है।