बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
कांग्रेस लीगल सेल में पलजोर पांसपा संयोजक और सचिनदर पाल सिंह सह संयोजक नियुक्त
पलजोर पांसपा संयोजक और सचिनदर पाल सिंह सह संयोजक नियुक्त
न्यूज़ मिशन
केलांग
लाहौल स्पीति के यूरनाथ गाँव के एडवोकेट पलजोर पांसपा को कॉंग्रेस लीगल सेल जिला बार एसोसिएशन लाहौल स्पीति का संयोजक नियुक्त किया गया है और यांगला गाँव के सचिनदर पाल सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया है l
जिला कॉंग्रेस प्रवक्ता कुंगा बोध ने दोनों को नए कार्यभार के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति से पार्टी के लीगल कार्य के लिए भी मजबूती मिलेगी l
उन्होंने इनकी नियुक्ति पर प्रदेश कॉंग्रेस लीगल सेल चेयरमैन आई एन मेहता और कार्यकारी चेयरमैन प्रणय प्रताप सिंह का आभार प्रकट किया l