कुल्लू में रंगमंच के सामाजिक सरोकार पर रंगकर्मियोें व प्रबुद्ध लोगों ने किया मंथन
कुल्लू
शनिवार को कुल्लू के देवसदन में कुल्लू व लाहुल की संस्थाओं के साथ ही
रंगकर्मियोें व प्रबुद्ध लोगों ने रंगमंच के सामाजिक सरोकार पर मंथन
किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए द करेक्टर्ज रंगमंच संस्था के
समन्वयक शमशेर सिंह ने बताया कि शनिवार को रंगमंच के सामाजिक सरोकार पर
आयोजित संगोष्ठी में ज्ञान तुल्य फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. लेखराज ठाकुर
मुख्य अतिथि रहे। जबकि डा. पीडी लाल ने कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के
तौर पर शिरकत की। इस मौके पर एलाइंस एकेडमी की अध्यक्ष सरिता शर्मा, श्री
कृष्ण कला संस्थान के आईएस चांदनी, देव म्युजिक कला एकेडमी के बलदेव
ठाकुर, लाहुल स्पीति के संगीतज्ञ डा. शंकर लाल, लोक गायक सुखदास मुलिंगपा
व राम सिह सेन आदि मौजूद रहे। जिन्होंने संगोष्ठी में चर्चा करते हुए
रंगमंच के सामाजिक सरोकार पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि रंगमंच की
समाज में बहुत ही अहम भुमिका है। जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
कहा कि रंगमंच के माध्यम सामाजिक कुप्रथाओं को दूर किया जा सकता है। इस
लिए रंगमंच को समाज के साथ जोड़ने की बहुत आवश्यकता है। ताकि सामाजिक
बदलाव में रंगमंच सार्थक भुमिका निभा सके। जबकि डा. पीडी लाल ने कहा कि
वह लाहुल स्पीति में रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए कर संभव सहयोग करते
रहेंगे। ताकि नये युवा भी रंगमंच से जुड़ सकें।