दिल्ली में 5 साल 12 लाख युवाओं को दिया रोजगार हिमाचल के लिए भी रोड में किया है तैयार- अरविंद केजरीवाल
कहा- एक मौका आम आदमी पार्टी को दें काम नहीं किया तो लात मार के भगा देना
वीओ- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन से यह सिलसिला शुरू हुआ है और उस आंदोलन से कसम खाई थी कि इस देश से भ्रष्टाचार दूर करना है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने अपने मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त किया है उन्होंने कहा कि आज से पहले शायद ही इस देश में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस किसी सरकार में रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस देश में एक ही पार्टी लड़ सकती है जिसका नाम है आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई हजार करोड रुपए का बजट है लेकिन यह बजट कहां जाता है जनता को नहीं पता उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल और सड़क और स्वास्थ्य संस्थान का निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में सरकार प्रदेश के के बजट को लूट कर भ्रष्टाचार कर रही है उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस पार्टी ने और एक बार भाजपा ने इस देश के बजट को लूटा है ऐसे में जिस प्रकार से दिल्ली में सरकारी स्कूल को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी बच्चों को मिल रही है उन्होंने कहा कि क्या इस तरह के वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल और बेहतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी मिले क्या इसके लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता तैयार है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम व्यक्ति मजबूरी में अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेजता है क्योंकि सरकारी स्कूल में शिक्षा की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप लोग अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विषय को कौन सी पार्टी बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर रोजगार दे सकता है यह सोचने का विषय है और ऐसे में एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दे जिससे आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में जनता व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आम आदमी को वोट दें जिससे हिमाचल प्रदेश में भी भ्रष्टाचार मुक्त शासन लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह सारे देशों में बच्चों की पढ़ाई फ्री है ऐसे में जापान में भी बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जा रही है और दिल्ली में भी बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जा रही है आने वाले समय में हिमाचल के अंदर भी बच्चों को फ्री एजुकेशन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बुलाएं और अब पंजाब में भी भगवंत मान की सरकार 15 अगस्त से 75 मोहल्लों में मोहल्ला क्लीनिक क्लीनिक शुरू करेंगे जहां पर लोगों का फ्री इलाज होगा ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में लोगों के फ्री इलाज की सुविधा है चाहे वह 20 लाख रुपए तक का हो चाहे कोई भी बड़ा ऑपरेशन हो लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिल रही है ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल फ्री फ्री क्यों कर रहा है उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में बजट लोगों की जरूरतों के हिसाब से खर्च किया जा रहा है चाहे को शिक्षा है चाय स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिले और बेरोजगारों को रोजगार मिले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ऐसे में प्रदेश की सरकार इन्हें रोजगार क्यों नहीं देती ने कहा कि दिल्ली में मैंने 5 साल में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है ऐसे में हिमाचल के लिए भी रोड मैप तैयार किया है उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है ऐसे में तिरंगा तब ऊंचा होगा जब इस देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी देश में गरीबी मिटेगी युवाओं को रोजगार मिलेगा और देश के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को बहुत मौके दिए हैं ऐसे में एक मौका आम आदमी पार्टी को दें अगर हम काम ना करे तो लात मार कर भगा देना।