कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

दिल्ली में 5 साल  12 लाख युवाओं को दिया रोजगार हिमाचल के लिए भी रोड में किया है तैयार- अरविंद केजरीवाल

कहा- एक मौका आम आदमी पार्टी को दें काम नहीं किया तो लात मार के भगा देना

भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जीरो टॉलरेंस पंजाब में भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त कर की कड़ी कार्रवाई
न्यूज़ मिशन कुल्लू
देव भूमि हिमाचल भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में आम आदमी पार्टी ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की दोपहर करीब 2:10 पर दोनों नेता ऐतिहासिक धौलपुर कॉलेज गेट के पास पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं ने भव्य रोड शो किया इस दौरान लालपुर चौक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मां ने करीब 15 मिनट तक तिरंगा यात्रा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य बेरोजगारी महंगाई गरीबी के मुद्दे पर घेरा।

वीओ- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन से यह सिलसिला शुरू हुआ है और उस आंदोलन से कसम खाई थी कि इस देश से भ्रष्टाचार दूर करना है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने अपने मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त किया है उन्होंने कहा कि आज से पहले शायद ही इस देश में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस किसी सरकार में रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस देश में एक ही पार्टी लड़ सकती है जिसका नाम है आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई हजार करोड रुपए का बजट है लेकिन यह बजट कहां जाता है जनता को नहीं पता उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल और सड़क और स्वास्थ्य संस्थान का निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में सरकार प्रदेश के के बजट को लूट कर भ्रष्टाचार कर रही है उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस पार्टी ने और एक बार भाजपा ने इस देश के बजट को लूटा है ऐसे में जिस प्रकार से दिल्ली में सरकारी स्कूल को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी बच्चों को मिल रही है उन्होंने कहा कि क्या इस तरह के वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल और बेहतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी मिले क्या इसके लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता तैयार है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम व्यक्ति मजबूरी में अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेजता है क्योंकि सरकारी स्कूल में शिक्षा की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप लोग अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विषय को कौन सी पार्टी बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर रोजगार दे सकता है यह सोचने का विषय है और ऐसे में एक मौका आम आदमी पार्टी को दे दे जिससे आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में जनता व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आम आदमी को वोट दें जिससे हिमाचल प्रदेश में भी भ्रष्टाचार मुक्त शासन लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह सारे देशों में बच्चों की पढ़ाई फ्री है ऐसे में जापान में भी बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जा रही है और दिल्ली में भी बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जा रही है आने वाले समय में हिमाचल के अंदर भी बच्चों को फ्री एजुकेशन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बुलाएं और अब पंजाब में भी भगवंत मान की सरकार 15 अगस्त से 75 मोहल्लों में मोहल्ला क्लीनिक क्लीनिक शुरू करेंगे जहां पर लोगों का फ्री इलाज होगा ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में लोगों के फ्री इलाज की सुविधा है चाहे वह 20 लाख  रुपए तक का हो चाहे कोई भी बड़ा ऑपरेशन हो लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिल रही है ऐसे में कुछ लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल फ्री फ्री क्यों कर रहा है उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में बजट लोगों की जरूरतों के हिसाब से खर्च किया जा रहा है  चाहे को शिक्षा है चाय स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिले और बेरोजगारों को रोजगार मिले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ऐसे में प्रदेश की सरकार इन्हें रोजगार क्यों नहीं देती ने कहा कि दिल्ली में मैंने 5 साल में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है ऐसे में हिमाचल के लिए भी रोड मैप तैयार किया है उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है ऐसे में तिरंगा तब ऊंचा होगा जब इस देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी देश में गरीबी मिटेगी युवाओं को रोजगार मिलेगा और देश के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को बहुत मौके दिए हैं ऐसे में एक मौका आम आदमी पार्टी को दें अगर हम काम ना करे तो लात मार कर भगा देना।

दिल्ली और पंजाब में खराब इंजन बदले अब हिमाचल की बारी भगवंत मान
कहा-कीचड़ के कमल को झाड़ू से करेगें साफ
वीओ- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में राजनीति करने नहीं आए हैं और ऐसे में हिमाचल प्रदेश के लोगों के चुकले चौक के और बच्चों के रोजगार से जुड़े मसले के समाधान करने के लिए आए हैं। ने कहा कि देश को आजाद होकर 75 साल हो गए अभी तक हमको छोटे-छोटे मुद्दों में उलझा के रखा है दुनिया चांद पर पहुंच गई और अमेरिका वाले मंगल ग्रह पर रात काटने की बात कर रहे हैं लेकिन हम अभी तक सीवरेज में घुसे हुए हैं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब देश में पार्टी का गठन किया था उस वक्त रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए संकल्प लिया था ऐसे में आम आदमी पार्टी को पंजाब में सिर्फ 100 दिन बने हुए हुए हैं लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन पर ऐसे फैसले की है जो भाजपा कांग्रेस ने 75 साल में नहीं लिए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार मांगता है तो उसको एक हाथ से पैसे तो और दूसरे हाथ से मोबाइल में वीडियो लो उसके बाद हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे उन्हें कहा कि प्रदेश की जनता का टैक्स का पैसा खजाना क्यों खाली हो रहा है जब प्रदेश में स्कूल कॉलेज अस्पताल और स्टेडियम नहीं बना ऐसे में खजाना कैसे खाली हो गया उनका कि हमने पंजाब में सरकार के खजाने के पैसे निकालने के लिए मुहिम चलाई है और उस पैसे को लोगों के लिए खर्च किया जाएगा ताकि पंजाब में 100 दिन पहले चुनावों में ऐसा रिजल्ट आया 117 में से 92 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली है इससे पहले इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की सोच का नतीजा है कि आज आम घरों के बेटा बेटियों को लोकसभा और विधानसभा में लेकर जाने के लिए आम लोगों को पार्टी में जगह देकर आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज तक हमें पांच 5 साल की गुलामी की किस से मिल रही थी लेकिन देवभूमि हिमाचल के साथ पंजाब लगता है हिमाचल में रेलगाड़ी कि खराब इंजन को पटरी पर लाने के लिए आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी उन्होंने कहा कि अब तक जनता ने खराब इंजन पुराने मॉडल के लगाए हैं हम क्या करें ऐसे ने पहले दिल्ली वालों ने इंजन बदला और दिल्ली की विकास गाड़ी पटरी पर आ गई और अब पंजाब में भी जनता ने इंजन बदला है और अब पंजाब में भी विकास की गाड़ी पटरी पर आएगी उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में उत्सुकता है क्योंकि भाजपा कांग्रेस ने लोगों को दुखी कर रखा है । और जनता को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर समुदाय के नाम पर बांट के रखा है । उन्होंने कहा कि कीचड़ में खिले कमल को झाड़ू पूरी तरह से साफ करेगा और आने वाले समय में कभी यहां पर कमल नहीं खिलेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now