कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

समाज सेवा के जज्बे ने  बनाया सिविस सर्विसज अधिकारी -कुनिका एकर्स 

कहा-कुल्लू की कुनिका  एकर्स ने एचएएस परीक्षा दुसरी बार पाई सफलता बनी सैकिंड टॉपर 

 

 

समाज सेवा के जज्बे ने  बनाया सिविस सर्विस-कुनिका एकर्स

कहा-कुल्लू की कुनिका  एकर्स ने एचएएस परीक्षा दुसरी बार पाई सफलता बनी सैकिंड टॉपर
नानी को आदर्श मानकर  हासिल किया मुकाम अपने सपने को किया पूरा

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

जिला कुल्लू के खराहल घाटी के डोभी की कुनिका ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा एचएएस की परीक्षा में  सैकिंड  टॉपर बन कर अपने परिवार व जिला का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। कुनिका ने यह परीक्षा दूसरे अटेम्प्ट में पास की है इससे पहले कुनिका ने 2019 एलाइड की परीक्षा पास की जिसके बाद से खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर धर्मशाला में तैनात है,। अव कुनिका एसडीएम के पद पर सेवाएं देगी। कुनिका ने दसवी तक की पढ़ाई आर र्केन्जल स्कूल सुलतानपुर और जमा दो की पढ़ाई कुल्लू वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल व बीएससी नर्सिंग बिलासपुर से की है उनके पिता शम्मी कुमार कारोबारी है जबकि माता छाया राणा राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्ता है। कुनिका ने कहाकि बीएससी नर्सिंग के दौरान मन मे प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर सिविस सर्विस में जाने प्रेरणा मिली और नर्सिंग प्रोफेशन में सिर्फ कुछ लोगों की सेवा हो सकती है लेकिन प्रशासनिक सेवाओं में हर व्यक्ति की सेवा करने और समाज के लिए बेहतर करने का मौका मिलता है। कुनिका ने कहा कि 2019 के बाद जॉब के साथ साथ हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई के लिए वक्त दिया और सोशल मीडिया से दूर रहकर कड़ी मेहनत कि जिसका परिणाम कि आज सिविल सर्विसज एचएएस अधिकारी की परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि मैं एक प्रशासक के रूप में लोगों और प्रशासन के बीच के गैप को कम कर लोगों के लिए यथासभव विकास कार्य कर सकूं। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकूं। लिखा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी कार्य करने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर शिक्षा कदाचा सुदृढ़ हो सके जिससे देश का युवा एक अच्छी एजुकेशन लेकर देश सेवा में अपना योगदान दे सकें उन्हें कहा कि हिमाचल प्रदेश मैं प्रकृति ने खूबसूरती दी है जिससे पर्यटन के क्षेत्र में अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए एक प्रारूप तैयार हो सके जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को विकसित करने से युवाओं को जहां रोजगार मिलेगा वही पदेश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now