कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

22 दिन पहले शमशी से लापता युवक के बाइक की पेट्रोल टंकी  पार्वती नदी किनारे मिलीपरिवार चिंतित

परिजनों ने  नदी किनारे स्वयं चलाया है सर्च अभियान

न्यूज़ मिशन

भुंतर, 21 जून ।

कुल्लू जिला शमशी में रहने वाले लापता युवक का 22 दिन बीत जाने पर भी कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है । योगेश शर्मा नाम का यह युवक 31 मई को घर से दोपहर के समय बाइक लेकर निकला था और उसके बाद से लापता है । घर वालों ने योगेश शर्मा के लापता की रिपोर्ट पुलिस थाना भुंतर में करवाई है । युवक के पिता राजेंद्र शर्मा निवासी नजदीक ज्याला माता मंदिर शमशी डाकघर शमशी तहसील भुंतर जिला ने बताया था कि छोटा बेटा योगेश शर्मा, आयु 18 वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में 12वीं कक्षा में कामर्स का छात्र है ।

जो गत 31मई 2022 मंगलवार को दोपहर को बाइक लेकर घुमने चला गया फिर घर वापस नहीं आया। वहीं तब से उसका मोबाईल नंबर भी स्वीच ऑफ है। लापता युवक के भाई राजीव शर्मा ने बताया कि योगेश जिस बाइक में घर से लेकर निकला था उसके कुछ पार्ट्स मणिकर्ण रोड़ चील मोड़ के पास पार्वती नदी की तरफ हमें मिले तो वहीं एक जूता भी उसी स्थान पर मिला था । उसके बाद हमने नदी किनारे खंगालना शुरू किए तो कुछ दिनों बाद झिड़ी में नदी किनारे दूसरे पांव का जूता भी मिला ।

आशंका के आधार पर अब परिवार वाले वाले लापता को नदी किनारे ढूंढ रहे हैं कि लड़का कहीं दुर्घटना का शिकार तो नहीं हो गया। क्योंकि 2 दिन पहले उन्हें उसी बाइक की पेट्रोल टंकी भी छरोड़ नाला के पास नदी किनारे परिवार के सदस्य को मिली है। परिवार वालों ने सभी से निवेदन किया है कि लापता योगेश शर्मा के बारे में किसी को कोई भी सूचना मिले तो मोबाईल नंबर 8894067150 पर संपर्क कर सूचना दें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now