अन्य
गड़सा घाटी के हुरला के समीप अमरू गांव में अचानक बाढ़ में गर्भवती गाय लापता,व गांव के पेयजल लाइन हुई क्षतिग्रस्त
घर मे घुसा मलबा,प्लम व अनार के बगीचों को पहुँचा भारी नुकसान
सड़क में भारी मलवा आने से घंटों रही आवाजाही अबरुद्ध
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में दोपहर बाद अचानक मौसम खराब होने से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई जिसमें गड़सा घाटी के हुरला के समीप अमरू गांब के नाले में अचानक बाढ़ आई जिसके बाद नाले के समीप बने मकान में बाढ़ का मलबा घुसा और स्थानीय निवासी शाउणु राम की गर्भवती गाय बाढ़ में वह कर लापता हो गई उसके साथ शाउणु राम का प्लम व अनार के बग़ीचे में पेड़ो की भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा स्थानीय निवासी ने लच्छू राम के बगीचे में भी बाढ़ के मलबे के कारण अनार के पेड़ क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे भारी नुकसान हुआ है ऐसे में बाढ़ के कारण हुरला और थरास गांव के ग्रामीणों की पेयजल सप्लाई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की दिक्कत हो रही है स्थानीय निवासी सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि दोपहर बाद अचानक ऊंचे पहाड़ों में जोरदार बारिश हुई जिसके बाद हुरला नाले में अचानक बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि उनके खेत में भी फँसल को नूक्सान हुआ है और बाढ़ का पानी कुहल में आने से खेती लगी फँसल कक नूक्सान हुआ है । उधर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन को भी नाले में बाढ़ आने की सूचना मिली है उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजा गया है और बाढ़ का मलबा सड़क पर आने से यातायात बाधित हुआ था लेकिन उसके बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनरी के द्वारा सड़क को यातायात के लिए फिलहाल बहाल कर दिया है उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा आगामी दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है इसलिए जिला में लोग नदी नालों के आसपास ना जाए और एहतियात बरतें। गौर रहे कि मौसम विभाग के द्वारा 18 जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के पूर्व अनुमान लगाया है जिसके चलते अलर्ट भी जारी किया है ऐसे में आने वाले दिनों में भी मौसम के चलते किसानों बागवानों को भारी बारिश से नुकसान होने की आशंका बनी हुई है