कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कोल़ीबेहड़ के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों लोअर बदाह, अप्पर बदाह, पिरडी 18 जून को बिजली रहेगी बाधित

11 केवी लाईनों की मुरम्मत व रखरखाव तथा लाईनों से लगे पेड़ों की टहनियां काटने का किया जाएगा कार्य

न्यूज़ नेशन

कुल्लू

सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल कुल्लू -1 ने जानकारी देते हुये बताया कि 11 केवी लाईनों की मुरम्मत व रखरखाव तथा लाईनों से लगे पेड़ों की टहनियां काटने हेतु 11केवी कोल़ीबेहड़ के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों लोअर बदाह, अप्पर बदाह, पिरडी आदि स्थानों मे 18, जून -2022 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । मौसम के खराब होने पर यह कार्य आगामी दिवसों मे किया जायेगा । इस कार्य के चलते होने वाली असुविधा पर उन्होनेंं स्थानीय  जनता से सहयोग की अपील की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now