कुल्लू सदर फल एवं सब्जी उत्पादक संगठन के सुनील राणा बने महासचिव
निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन को 86 मतों से हराया
कुल्लू सदर फल एवं सब्जी उत्पादक संगठन के सुनील राणा बने महासचिव
निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन को 86 मतों से हराया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर फल एवं सब्जी उत्पादक संगठन महासचिव के पद पर सुनील राणा काबिज हुए हैं। रविवार को जिला मुख्यालय के साथ लगते छरूडू स्थित कार्यालय में हुए चुनाव में सुनील राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन को 86 मतों से हराया। सुनील राणा को कुल 291 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पवन को 205 मत ही हासिल हुए। तीसरे स्थान पर राकेश राणा रहे जिन्हें कुल 118 मत मिले। जबकि चौथे स्थान पर शेर सिंह को सिर्फ 36 मतों से ही संतोष करना पड़ा। एक मत अवैध भी पाया गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे के बाद शुरू हुई। जो दोपहर 3 बजे तक चलती रही। इसके बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें यान चंद उर्फ सुनील राणा के सिर जीत का सेहरा सजा। महासचिव के पद पर विजयी हुए सुनील राणा ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं कुल्लू घाटी के किसान और बागबानों की जीत है। उन्होंने कहा कि घाटी के किसानों व बागबानों व हित में संगठन को साथ लेकर काम किया जाएगा। इसके साथ ही सूखे के चलते किसानों को परेशानी हुई है। निचले इलाकों में सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करवाने के लिए भी जिला प्रशासन व सरकार के समक्ष बात रखी जाएगी। गौर रहे कि संगठन के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से हुआ था। रविवार को केवल महासचिव के पद पर ही चुनाव किए गए। पिछले दिनों हुए संगठन की साधारण सभा में लालचंद ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और रमेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया था। संगठन में 1600 से अधिक सदस्य हैं। चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
कुल्लू सदर फल एवं सब्जी उत्पादक संगठन के अध्यक्ष लालचंद ठाकुर ने कहा कि संगठन में महासचिव के पद पर चुनाव पूरा होते ही अब नई कार्यकारिणी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि बागबान और किसानों के हित के लिए यह संगठन अपना कार्य जारी रखेगा।