लगघाटी प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणामघोषित प्राथमिक स्तर पर पीयूष ठाकुर माध्यमिक स्तर पर शिवांगी ठाकुर रहे प्रथम
पिछले 18 सालों से संस्था प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती आ रही हैं-ओमिन्द्र
लगघाटी प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणामघोषित
कहा-बार्षिक समारोह में होगें होनहार छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
कुल्लू दर्पण
जिले के लगघाटी के शिक्षकों ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 18 साल से पहल शुरू की है। यह पहल शिक्षक के द्वारा 2004 से शुरू की थी। पिछले दो सालों से कोराना काल से कोई कार्यक्रम नहीं हुए।जिसके चलते लगघाटी प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी। वहीं संघ के अध्यक्ष ओमिन्द्र ने बताया कि संघ पिछले 18 सालों से घाटी के उवरते छात्र-छात्राओं के लिए कार्य करती आ रही है। जिसके तहत लगघाटी प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजित की गई जिसका परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा में कुल 44 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें प्राथमिक वर्ग में 29 विद्यार्थियों ने और माध्यमिक वर्ग में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें प्राथमिक स्तर पर भुटटी स्कुल के पीयूष ठाकुर ने पहला स्थान व भुटटी स्कुल की सुहाना ठाकुर ने दुसरा स्थान हासिल किया है। वहीं सराहनीय प्रयास के लिए सोनम ठाकुर, दिव्य ठाकुर और सानवी ठाकुर रहें।माध्यमिक स्तर पर भुटटी स्कुल की शिंवागी ठाकुर ने पहला और सवीना ठाकुर दुसरा स्थान हासिल किया है। सराहनीय प्रयास के लिए रूपेन्द्र, योगेश और लक्ष्मी ठाकुर रहे। अध्यक्ष ने बताया कि वार्षिक समारोह के दौरान इन छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उनहोने बताया िकइस संघ में 2 सौ के लगभग शिक्षकव कर्मचारी जुडे़ हैं।उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल वनाने के लिए सहयोगकर्ता जो अपनी राशी से इन बच्चों को राशी प्रदान करते है। जिसमें कुल्लू सदर विधाक सुंदर ठाकुर अपने दादा-दादी के नाम पर जो कि प्लस टू में विज्ञान व कला संकाय में प्रथम रहने वाले बच्चों को 41-41सौ रूपय की राशी दी जाती है। वहीं पुर्व अध्यापक वाला राम बाूल प्लस टू में आॅल ओवर टाॅपर को दो हजार दसवी, और आठवीं के टाॅपर को 15 सौ की राशी व पांचवीं के टाॅपर को 1 हजार की राशी दी जाती है। वहीं डाॅ हीरा लाल पुर्व एसोसियट निदेशक कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर, पुर्व अध्यापक पंरमानन्द, सेवानिवृत अधीक्षक चुनी लाल, हुक्कम राम, पुर्व भाषाधिकारी सीता राम, सुभाष, रोशन लाल पुर्व प्रवक्ता,तीर्थ राम पुर्व शास्त्री, पुर्व एडीपीओ राम सिंह, प्रेम चन्द पुर्व अध्यापक, व दिलीप सिंह ठाकुर संवावदाता आदि संघ को सहयोगकर्ता राशी देते है, और जो कि आजीवन के सदस्य भी हंै।