जनमंच में उठाए गए मामले के एक महीने के पश्चात गड्ढे भरने के बजाय और गहरे हो गए
औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 में बंजार में गड्ढों से जनता व पर्यटक परेशान
न्यूज़ मिशन
बंजार
3 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय बंजार के प्रांगण में प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का आयोजन माननीय कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडे जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था
जिसमें प्रमुखता से मैंने विधानसभा मुख्यालय बंजार स्थित नगर पंचायत के क्षेत्र से गुजरते एनएच 305 की गड्ढा युक्त सड़क से संबंधित मुद्दे को चर्चा हेतू रखा
माननीय मंत्री जी ने शीघ्र निपटारा करने के निर्देश संबंधित विभाग के सहायक अभियंता को दिए
सहायक अभियंता ने ऑन रिकॉर्ड कहां 15 दिन के भीतर गड्डो को भरने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा
लेकिन आज एक महीना 12 दिन बीत चुके जनमंच में किए गए वायदे का कुछ नहीं हुआ
गड्ढे और गहरे होते जा रहे हैं जिला स्तरीय बंजार मेले में विभिन्न परिधानों को पहन कर पहुंची महिलाओं पुरुषों युवाओं युवतियों के कपड़े बारिश के शुरू होते ही कीचड़ युक्त पानी से एकाएक सनजाते हैं
आखिर उनकी सुनेगा कौन अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जनमंच कार्यक्रम में अधिकारी झूठ बोल सकते हैं
तो साधारण भोली भाली जनता को गुमराह करना एन एच 305 का ट्रेंड ही बन चुका है
बरहाल अगर विधानसभा मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालय एवं नगर पंचायत बंजार के मध्य से गुजरने वाले एनएच 305 जहां से प्रतिदिन सेंकड़ों सैलानियों के बहन सैकड़ों राहगीर पदयात्रा करते हैं
दर्जनों वीवीआइपी के वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हुए तो समूचे बंजार विधानसभा क्षेत्र के विकास की पोल केवल नगर पंचायत बंजार के मध्य से गुजरने वाला एनएच 305 बरबस ही बयां कर देता है
जवाब देह अधिशासी अभियंता एनएच 305 स्थित पंडोह का पद सूत्रों के मुताबिक समाप्त कर दिया गया है उन्हें मजबूरन अपनी एडजस्टमेंट कबायली क्षेत्र में करनी पड़ी
जबकि अधिशासी अभियंता के अधीनस्थ सभी कर्मचारी एनएच 305 के मंडल कार्यालय पंडोह में ही है बंजार की जनता किस का दरवाजा खटखटाए
जनमंच में झूठा आश्वासन दे चुके सहायक अभियंता मीठी गोलियां खिलाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
जनता गड्ढा युक्त सड़क से चलने को मजबूर है गड्ढों में रुके पानी से लोगों के कपड़े जव सनजाते हैं तो निश्चित तौर पर जनता स्थानीय नेतृत्व सहित सहायक अभियंता एनएच 305 को कोसती रहती है
तो एनएच 305 सहित स्थानीय नेतृत्व क्या यही है बंजार के विकास मॉडल जहां विधानसभा मुख्यालय का सड़क मार्ग ही गड्ढों में तब्दील हो चुका है सोचने की बात है जी