पुलिस कांस्टेबल बिंदु ड्यूटी के साथ निभा रही इंसानियत का फर्ज
मॉल रोड़ पर ट्रॉली वॉकर में बच्चों को घूमाने बाले बजुर्ग की मदद
न्यूज़ मिशन
शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस कांस्टेबल बिंदु ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा कर इंसानियत का फर्ज निभा रही है।हमीरपुर की रहने वाली कॉन्स्टेबल बिंदु आजकल शिमला माल रोड पर डयूटी कर रही है। माल रोड पर बच्चों को वाकर देने वाले बूजुर्ग ने दिन भर कुछ नहीं कमाया था। पुलिस की वर्दी में हर वक्त हंसने वाली गुड़िया माल रोड पर बच्चों की ट्राली घुमाने वाले इस बाबा के लिए मददगार बनी। जब शाम को वह घर जाने लगा तो बिंदु ने उसके हाथ में 11 सो रुपए रख दिए यह वह 11 सो रुपए थे जो बिंदु ने अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाबा के वाकर किराए पर देकर कमाए थे। यही नहीं बाबा की गुम हुये वाकर को भी बिंदु ने ढूंढ कर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया। बाबा इतने खुश थे उन्होंने बिंदु को डिनर का ऑफर किया पर, चुलबुली बिंदु कहां डिनर से मानती, बोली बाबा चलो एक चाय हो जाए बारिश भी हुई है। और उस चाय के साथ बाबा की मुस्कान ने इसे बेशकीमती बना दिया। पुलिस की छवि को बिंदु एक नया रूप दे रही है । उसमे बाबा की गुम हुआ वाकर जिस होटल कर बाहर था।उसने उस होटल के मालिक को मदद करने का पाठ पढ़ाया बल्कि सामाजिक सुरक्षा का भी एहसास करवाया। बिंदु वही है जिसने मण्डी के पण्डोह हादसे में घायलों की मदद की थी। चुलबुली सी इस कांस्टेबल, की मदद करने की ये लग्न,, आज पुलिस महकमे के लिए भी,, गर्व का एहसास करवाता है।