राधा कृष्ण ट्रस्ट ने 35 ग्रामीणों को निशुलक स्वास्थ्य शिविर में फ्री ईलाज की सुविधा
आंख के 35 मरीजों को चैरिटेबल ट्रस्ट ने उपकरण व आने जाने व ऑप्ररेक्टशन का किया खर्चा
राधा कृष्ण ट्रस्ट ने 35 ग्रामीणों को निशुलक स्वास्थ्य शिविर में फ्री ईलाज की सुविधा
डाक्टर रवि मतानी ने मरीजों को निशुलक चैकअप कर की समाज सेवा
आंख के 35 मरीजों को चैरिटेबल ट्रस्ट ने उपकरण व आने जाने व ऑप्ररेक्टशन का किया खर्चा
एंकर
कुल्लू जिला में राधा कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। चैरिटेबल ट्रस्ट ने डाक्टर रवि मतानी के सहयोग से लगघाटी के आधा दर्जन पंचायतों के 35 आंख मरीजों के लिएनिशुलक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों के आने जाने व दोहपर का भोजना व आवश्यक उपकरण भी भेट किए गए। राधा कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आदित्य गौतम ने कहाकि कुल्लू जिला में राधा कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि नेत्र रोग बिशेषज्ञ डाक्टर मतानी के सहयोग से एक दिवसीय आखों रोगियों के लिए स्वास्थ्य चैकअप का आयोजन किया गया ।उन्होंने कहाकि इस शिविर में लगघाटी के आधा दर्जन पंचायतो के लोगों ने निशुलक ईलाज की सुविधा प्रदान की है।उन्होंने कहाकि इसके साथ साथ मरीजों को उपकरण,आने जाने का खर्चा भी दिया गया है।मझाट पंचायत के रोशन ने कहाकि उनकी पंचायत से भी 8 लोगों ने चैकअप करचाया ।उन्होंने कहाकि राधा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट ने निशुलक शिविर लगाकर ग्रामीणों के सुविधा प्रदान की है।उन्होंने कहाकि इस तरह के शिविर से गांव के गरीब लोगों को मदद मिल रही है।नेत्र रोग बिशेषज्ञ डाक्टर रवि मतानी ने कहाकि राधे कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दूर दराज के गांव के लोगों के लिए निशुलक नेत्र चैकअप शिविर लगाया है।उन्होंने कहाकि दूर दराज के क्षेत्रो में लोगों को ईलाज की सुविधा नहीं मिल पाती इसलिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहाकि इस शिविर में 35 लोगों का चैकअप किया गया है। और उनके जरूरी उपकरण भी भेंट किए गए है।उन्होंने कहाकि इस तरह अगर काला मोतिया और सफेद मोतिया के मरीज आए है उनका ऑप्ररेशन भी फ्री किया जाएगा।