बदाह गोन्पा में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती
बौद्ध दर्शन के जाने-माने विद्वान, डाक्टर टशी पलजोर जी थे मुख्य वक्त
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जहाँ बुद्ध जयन्ती पूरे विश्व में अन्य मतावलंबियो द्वारा भी मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विशेष रूप से लुम्बिनी (नेपाल) में पूजा-अर्चना कर चुके हैं l बहीं आज देवभूमि कुल्लू के बदाह गोन्पा में बुद्ध जयंती का आयोजन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से किया गया। गत दो साल 2020 और 2021 में कोरोना की बजह से बुद्ध जयंती का आयोजन नहीं हो सका था। इस साल बदाह गोन्पा की संस्था- *सोसाइटी फोर प्रोमोशन आफ बुद्धिस्ट कल्चर एण्ड ट्रेडिशन* ने आज बुद्ध जयंती को भव्य समारोह के रूप में मनाया। इस समारोह के लिए बौद्ध दर्शन के जाने-माने विख्यात विद्धान, डाक्टर टशी पलजोर जी ने मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा बुद्ध द्वारा बताये गये मार्ग पर चल कर विश्व कल्याण करने काआह्वान किया। सुबह सबसे पहले शाढाबाई गोन्पा से आए 7 लामाओं ने बहुत बडी पारम्परिक छोग-पूजा की। डाक्टर टशी पलजोर जी के श्रीमुख से प्रवचनों का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण कर सामुहिक भोज का भी आनंद लिया। बुद्ध जयंती के दिन प्रवचन सुनने, दर्शन करने और कार्यक्रम देखने के लिए बदाह गोन्पा में भारी संख्या में आये।आयोजकों ने सबके लिए जलपान,चायपान और रिफ्रेशमेंट का बहुत बढिया प्रबंध किया था।
हिमालयन बुद्धिस्ट कल्चर विद्यालय बटाहर विहाली के बच्चों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की।