सरकार यूक्रेन से लौट मेडिकल छात्रों के भबिष्य करें सुरक्षित – नीरज सूद
कहा-यूक्रेन से लौट हजारों मेडिकल छात्रो के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए करें एडजेस्ट
सरकार यूक्रेन से लौट मेडिकल छात्रों के भबिष्य करें सुरक्षित – नीरज सूद
कहा-यूक्रेन से लौट हजारों मेडिकल छात्रो के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए करें एडजेस्ट
अभिभावकों व मेडिकल छात्रों को भबिष्य खराब होने की सता रही चिंता
न्यूज मिशन
कुल्लू
यूक्रेन और रशिया के बीच चल रहे युद्व के बीच देश के 16 हजार से अधिक छात्रों व अभिभावकों को भबिष्य खराब होने की चिंता सता रही है ऐसे में अभी युद्व के बीच यूक्रेन की विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों के द्वारा ऑनलाईन कक्षाए चलाई जा रही है। लेकिन यूक्रेन में लगातार युद्व के चलते देशभर के हजारों मेडिकल छात्रों ने सरकार से मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई के लिए एडजेस्ट करने की मांग कर रहे है। ऐसे में कुल्लू जिला के 8 मेडिकल छात्रो के अभिभावकों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से मुख्यामंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेज कर छात्रों के भबिष्य को सुरक्षित करनेकी मांग की है।यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा चैरी मान्या के पिता नीरज सूद ने कहाकि देशभर में यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के अभिभावकों ने प्रयास नाम की संस्था बनाई है जिसके तहत देशभर के सभी कलेक्टरों को ज्ञापन देकर छात्रों के भबिष्य को सुरक्षित करने की मांग की है।उन्होंने कहाकि सभी अभिभावकों चिंता सता रहे है कि कुल्लू जिला के 8 छात्रों के अभिभावकों की सरकार से मांग की है कि छात्रों के भबिष्य को अंधकार से उजाले की ओर ले जाए ताकि छात्रों का भबिष्य सुरक्षित हा सके।यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस छात्रा वैभवी गौतम ने कहाकि यूक्रेन की उषक्रोत नेशनल यूनिवर्सिटी की चौथे बर्ष की छात्रा हूं और सिंतबर में 5 बर्ष की स्टडी शुरू होनी है।उन्होंने कहाकि अभी ऑनलाईन पढ़ाई चल रही है लेकिन अगर रशिया और यूक्रेन के बीच युद्व नहीं रूका ते मेडिकल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है ऐसे में हमारा भबिष्य खराब हो सकता है ऐसे में सरकार से यहीं मांग कर रहे है कि हमारा भबिष्य को सुरक्षित करने के लिए हमें यहां पर ऐजस्ट कर पढ़ाई करवाई जाए।उन्होंने कहाकि यूक्रेन से देशभर के 22 हजार से अधिक छात्र वापिस लौटे है जिसमें 16 हजार मेडिकल की पढ़ाई करने बाले छात्र है। ऐसे मे पूरे देश के छात्रों को अपने भबिष्य की चिंता सता रहे है ऐसे में इतने ज्यादा युद्व के बीच हमारे शिक्षक ऑनलाईन पढ़ाई करवा रहे है ऐसे में मेडिकल के छात्रों को प्रक्टिकल नॉलेज के लिए स्टडी करने की अनुमति सरकार प्रदान करें ताकि 16 हजार से अधिक छात्रों के भबिष्य को सुरक्षित किया जाए।