मनाली विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जरूरतों-मांगों के हिसाब से किए विकास कार्य- गोविंद सिंह ठाकुर
मनाली के भुलंग डमचीन मेहा सड़क का शिक्षा मंत्री ने किया भूमिपूजन
कुल्लू, 4 मई।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांगों और जरूरत के हिसाब से वर्तमान प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को अंजाम दिया है। बीते करीब साढ़े चार सालों में प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास को दो कदम आगे लेकर गई है। भुलंग डमचीन मेहा सड़क के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान शिक्षा, कला भाषा एंव संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गया है और आगामी समय में लोगों को सुविधाएं प्रदान करने की कोई कसर बाकि नहीं रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि भुलंग डमचीन मेहा सड़क से दो पंचायतों पिछली हार का डमचीन और दवाड़ा का मेहा और भाटमेहा गांव के लोग लाभान्वित होंगे। इस सड़क को करीब 2.20 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा और सड़क की कुल लंबाई 6 किलोमीटर होगी। मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में समान विकास कार्य किए जा रहे हैं और आगामी समय में भी समान विकास इसी रफ्तार के आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मेहा में 30 लाख की लागत से हेल्थ सब सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। धारा से रुंगा सड़क मार्ग 3.26 करोड़, फोजल से फलेन सड़क 1.69 करोड़, डोभी फोजल सड़क का वार्षिक सुधारिकरण कार्य 52.68 लाख रुपए से पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह 1.57 करोड़ से गलांग पुल, 5 करोड़ की लागत से काठी कुकरी सड़क का मैटलिंग टारिंग कार्य जारी है।उन्होंने कहा कि फोजल नाला में ग्राहण के पास पैदल पुल 1.22 करोड़ की लागत का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। 2.51 करोड़ की लागत से काठी कुकरी पुल का आकलन स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। डोभी फोजल रोड़ को स्तरोन्नत करने के लिए 9.43 करोड़ लागत की डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दी गई है।भूमि पूजन के इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री चंपा शर्मा, पंचायत समिति सदस्या हेमा ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।