कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

भाजपा सरकार के नुमाईंदों की निजी अस्पतालों से मिली भगत से सरकारी अस्पतालों में नहीं भरे जा रहे बिशेषज्ञ डाक्टर -सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-  1 सप्ताह के भीतर क्षेत्रीय अस्पताल में 8 बिशेषज्ञ डाक्टरों के पद नहीं भरे तो होगा चक्का जाम

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में  डाक्टर की कमी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आम जनता  के साथ मिलकर अस्पताल के गेट पर अनिशिचित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू

 न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू जिला मुख्यालय क्षेत्रीय अस्पताल में बिशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को लेकर कांग्रेस ने आम जनता के साथ मिलकर ढालपुर से क्षेत्रीय अस्पताल के गेट तक रोष अनिशिचित कालीन धरना प्रदशन किया। कुल्लू सदर  के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुए इस धरना प्रदर्शन में मणिकर्ण घाटी की सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और सरकार से बिशेषज्ञ डाक्टरों के खाली पदों के जल्द भरने की मांग की।इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल के गेट पर सैंकड़ो लोगों ने सरकार के खिलाफ धरना  प्रदर्शन किया। कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि  सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के 8 बिशेषज्ञ डाक्टर की ट्रांसफर के बाद कुल्लू जिला में स्त्री रोग बिशेषज्ञ,शिशु रोग बिशेषज्ञ,नेत्र रोग बिशेषज्ञ,रेडियोलोजिस्ट डाक्टर के पद खाली होने से अव्यवस्था का आलम है। ऐसे क्षेत्रीय अस्पताल में हर रोज 5 सौ से अधिक मरीज ईलाज करवाने के लिए पहुंचे रहे है सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाए और छोटे बच्चों के ईलाज व  जोड़ो की दर्द से संबधित मरीज पहुंच रहे  है लेकिन डाक्टरों की कमी के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है। ऐसे में यहा पर एक मात्र स्त्री रोग बिशेषज्ञ तैनात है जब कि मरीजों के हिसाब से यहां पर 4 स्त्री रोग बिशेषज्ञ होनी चाहिए थी।उन्होंने कहाकि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एक भी शिशु रोग बिशेषज्ञ डाक्टर नहीं वार्ड खाली  है अभिभावकों को छोटे बच्चों के ईलाज के लिए निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है।उन्होंने कहाकि  पिछले 7 माह से रेडियोलोजिस्ट डाक्टर नहीं है।उन्होंने कहाकि क्षेत्रीय अस्पताल में एमसीएच ब्लॉक तैयार किया जा रहा है ऐसे में यहां पर स्त्री रोग बिशेषज्ञ,शिशु रोग बिशेषज्ञ डाक्टर नहीं है ऐसे में यहा बड़े बड़े भवन का निर्माण कर क्या सरकार भूत बंगले बनाना चाहती है।उन्होंने कहाकि क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को छोटे छोट ऑप्ररेशन की लंबी लंबी डेटें दी जा रही है।उन्होने कहाकि भाजपा सरकार के नुमाईंदों की निजी अस्पतालों से मिले हुए है ऐसे  अस्पताल का प्रशासन व डाक्टर भी उन निजी अस्पतालों व  लैब टैस्ट करने बाले से मिले हुए है।उन्होंने कहाकि धरती भगवान कहलाए जाने बाले डाक्टरो ने सीखा सरकारी अस्पतालों में और आज लालो की तरह प्राईवेट दुकानें चला रहे है।उन्होंने कहाकि ऊपर बाले के पास सभी का हिसाब लिखा जा रहा है।उन्होंने कहाकि कुल्लू का अस्पताल 4 जिलों के लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाए देता है लेकिन लाहौल व कुल्लू के मंत्री स्वास्थ्य सुविधाए की  अव्यवस्था को लेकर मुंह नहीं खोलते हैउन्होंने कहाकि 1 सप्ताह के भीतर क्षेत्रीय अस्पतालों में बिशेषज्ञ डाक्टरों क तैनाती नहीं हुई तो 10 मई को उग्र आंदोलन होगा। ढालपुर चौक में चक्का जाम किया जाएगा।जिसकी जिम्मेबारी सरकार प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now