पर्यटन सरकार की प्राथमिकता, सुविधाओं को हर संभव कदम उठाएंगे- गोविंद सिंह ठाकुर
विभागिय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश किए जारी
पर्यटन सरकार की प्राथमिकता, सुविधाओं को हर संभव कदम उठाएंगे- गोविंद सिंह ठाकुर
विभिन्न विभागों और हितधारकों के बीच बैठक की अध्यक्षता के दौरान बोले मंत्री
न्यूज मिशन
कुल्लू
पर्यटन सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। बीते करीब साढ़े चार सालों में प्रदेश सरकार ने पर्यटन विकास के लिए हर संभव कदम उठाया है। पर्यटन नगरी मनाली में विभिन्न समस्याओं, पर्यटन कारोबारियों और विभिन्न हितधारकों को पेश आ रही दिक्कतों और सुझाव को लेकर पर्वतारोहण संस्थान मनाली में आयोजित बैठक के दौरान ये बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने बैठक में विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए और विभिन्न सुझावों पर अमल करने के लिए अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन मनाली क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और सुझावों पर अमल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
बैठक की अध्यक्षता मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टुअर एंड टेक्सी ऑपरेटर, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल रहे। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंत्री ने विभिन्न लोगों के सुझाव सुने। मनाली शहर के आसपास के क्षेत्रों और लिंक रोड यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, नगर परिषद, वन आदि विभागों द्वारा संयुक्त निरीक्षण के लिए भी गोविंद ठाकुर ने निर्देश दिए। रोहतांग क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों पर भी बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित विभिन्न हितधारकों की तरफ से प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए कि मनाली के आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए नाईट मार्किट लगाई जाए। ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था हो, इसके लिए भी सुझाव बैठक में रखे गए। ग्रीन टैक्स बैरियर से लेकर मनाली पलचान तक अच्छे साइन बोर्ड हो ताकि पर्यटकों को समस्या का सामना न करना पड़े। मंत्री गोविंद ठाकुर ने सड़कों से आवारा पशुओं को गौ सदन में रखने के लिए निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। यह सुझाव भी बैठक में प्रस्तुत किया गया कि विकास मे जन सहयोग से नगर परिषद और पंचायतों में सोलर लाइट की व्यवस्था की जाए। बैठक में पर्वतारोहण संस्थान, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।