बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
प्रकाश को सर्वसम्मति से व्यापार मंडल केलांग के अध्यक्ष की कमान सौंपी
दिनेश को महासचिव और हीरा लाल को सचिव चुना
- न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग में शनिवार को अध्यक्ष शेर सिंह रालाकरपा की अध्यक्षता में व्यापार मंडल केलांग की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रकाश को अध्यक्ष व दिनेश को महासचिव, हीरा लाल को सचिव चुना गया।जिसके बाद सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रकाश ने बताया कि सभी दुकानदारों के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष प्राथमिकता से उठाया जाएगा l उन्होंने कहा कि केलांग में सफाई, पार्किंग , सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता देंगे l उन्होंने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और भविष्य में सभी से सहयोग की मांग की।