कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत खण्ड स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित
न्यूज मिशन
कुल्लू।निरमंड
कुल्लू जिला के उप मंडल के अंतर्गत निरमंड तहसील में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत फेज -II की गाइडलाइन, ऑनलाइन इन्द्राज व PFMS की जानकारी पंचायत प्रधान व सचिवों को प्रदान करने के उद्देश्य से विकास खण्ड बंजार में 20 अप्रैल, आनी में 22 तथा निरमण्ड में 23 अप्रैल, 2022 को खण्ड स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की गई जिनकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारियों ने की ।
जिला स्वच्छता मिशन, ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू से जिला परियोजना समन्वयक इन्द्र देव व डाटा एंट्री ऑपरेटर विपिन ने बताया कि फेज 2 में पंचायत प्रतिनिधियों प्रधान व सचिवों के साथ मुख्य सेविकाओं व खण्ड समन्वयकों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रहे है।