कुल्लूबड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
हिमाचल में तीन दिन बारिश की संभावना, अंधड़ चलने का अलर्ट
ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना
न्यूज़ मिशन्
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है l ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में अंधड़ चलने और बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। 20 अप्रैल को इन भागों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। 23 को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।