कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
खराहल घाटी में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान
त्राम्बली,तलोगी,तराकड़ा गांव में दर्जनों कुत्ते हुए ग़ायब
खराहल घाटी में तेंदुए की दहशत से लोग परेशा
त्राम्बली,तलोगी,तराकड़ा गांव में दर्जनों कुत्ते हुए ग़ायब
बच्चों को स्कूल भेजने व ग्रामीणों को खेत खलियानों में जाने के लिए हो रही दिक्कतें
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते खरार घाटी में तेंदुआ के आंतक से लोग दहशत के साए में जी रहे हैं ऐसे में पिछले कई दिनों से घाटी में तेंदुए ने त्राम्बली,तराकड़ा ,तलोगी में दर्जनों कुत्ते ग़ायब किए है। ग्रामीणों की माने तो तेंदुए के आंतक से ग्रामीणों को भी जान माल का नुकसान होने का खतरा बना हुआ है जिससे गांव में लोगों का घरों से बाहर खेत खलियानों व बाग बगीचा में निकलना मुश्किल हो गया है ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है स्थानीय निवासी चमन ठाकुर, दोत राम,राज कुमार, राम सिंह, जीवन सिंह, गुड्डी ठाकुर, इंद्रा, लता ,कृष्ण देवी ने बताया कि तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में जी रहे है। उन्होंने कहा कि 2 सप्ताह से तेंदुए ने गांव दर्जनों जानवरों को गायब कर किया है। उन्होंने की गांव के बच्चों को स्कूल भेजने वाह लोगों को खेतों में जाने के लिए मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा प्रशासन व वन् विभाग तेंदुए को पकड़कर जंगलों में छोटे ताकि रिहायशी इलाकों में लोगों को तेंदुए के आतंक से बचाया जा सके