राम नवमी के उपलक्ष्य में वसुधारा कल्याण समिति ने लगाया भंडारा।।
न्यूज़ मिशन
भुंतर
राम नवमी के पुनीत दिन में वसुधारा कल्याण समिति ने भुन्तर के पास रहने वाले झुग्गी वस्ती वालों के लिए भंडारे का आयोजन किया।
जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा विशेष रूप से भुन्तर के आस- पास रहने वाले झुग्गी वस्ती वालों ने भंडारे का लुत्फ उठाया।।
वसुधारा कल्याण समिति के सदस्यों ने इसके सुसंचालन के लिए अपना भरपूर योगदान दिया।।
झुग्गी वस्ती वालों ने कल्याण समिति के अध्यक्ष हरमेश लाल के समक्ष अपनी व्यथा बयाँ करते हुए कहा कि वे यहां गत 40 वर्षों से रह रहे हैं औऱ उनकी वस्ती व्यास सरस्वती के संगम तट पर बसी हुई है ।
नदी के पानी के उच्च बहाव से उनकी वस्ती के अस्तित्व को पल पल खतरा बना हुआ है। अतः उन्होंने अपनी वस्ती को सुरक्षित बनाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।
साथ में उन्होंने कहा कि उन्हें पानी पीने के लिए जल की व्यवस्था नहीं है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वस्ती वालों ने कहा कि न ही उनके लिए कोई बिजली का प्रबंध है।।
अतः उन्होंने पीने के पानी की और बिजली की व्यवस्था करने की गुहार भी प्रशासन से की है।
वसुधारा कल्याण समिति के प्रधान हरमेश लाल ने उनकी जायज मांगों को जिलाधीश महोदय के समक्ष रखने की बात कही है।
इस मौके पर कल्याण समिति के महासचिव विनोद शर्मा ,निरत राम शर्मा,शम्भू दयाल, गिरधारी शर्मा,योगेंद्र लाल,पवन शर्मा,सुनील कुमार,वरुण शर्मा,सक्षम शर्मा सानिध्य शर्मा उपस्थित थे।।