स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रकाश फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के सदस्यों ने पराशर ऋषि मंदिर परिसर में साफ सफाई
जनमानस को दिया संदेश झील को स्वच्छ बनाने में एवं झील से संरक्षण के लिए आगे आएं और अपना योगदान दें
न्यूज़ मिशन
भुंतर
पराशर झील को गंदगी मुक्त करने व इसकी साफ करने का जिम्मा भुंतर के साथ लगते मौहल की एक सामाजिक संस्था ने लिया है। समुद्रतल से साढ़े 9 हजार फीट की उंचाई पर स्थित पराशर झील व प्राचीन मंदिर परिसर व इसके आसपास की खुली चरागारों में फेंके कचरे को उठाने के लिए सफाई अभियान चलाया. इस सफाई अभियान की शुरुआत रविवार को प्रकाश फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के बैनर तले स्वच्छ भारत अभियान के तहत की गई जिसमे पराशर झील और उसके आसपास आवागमन रास्तों की साफ सफाई की गई प्रकाश फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के संस्थापक ओमप्रकश ने बताया कि फाउंडेशन ने मिलकर झील की सफाई की और झील के आसपास बरसाती नालों से आये कूड़ा-करकट ,प्लास्टिक, बोतले एवं तमाम गंदगी को एकत्र कर कट्टों में भरकर निस्तारण किया। उन्होंने सैलानियों व अन्य धार्मिक श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया कि इन स्थलों को कालांतर तक बचाए रखने के लिए स्वच्छ बनाए रखना जरूरी है और हर व्यक्ति का यह फर्ज है कि वह इस साफ सुथरे वातावरण को गंदे कचरे से बचाए. इन स्थलों के भ्रमण के दौरान साथ लाए खाने-पीने के सामान से बचने वाले कचरे को थैलों में भर कर साथ ले जाएं. उन्होंने बताया कि उनकी मुहिम में स्थानीय लोग व अन्य हर व्यक्ति को स्वयं स्वछता दूत बन कर आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि झील को स्वच्छ बनाने में एवं झील से संरक्षण के लिए आगे आएं और अपना योगदान दें और झील की साफ-सफाई ब कूड़े-करकट, प्लास्टिक एवं गंदगी को उचित तरीके से रोक-थाम की मांग की। इस सफाई अभियान में संस्था के प्रकाश फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के प्रधान मीना कुमारी, नानक ,दिनेश, जयदेव शर्मा, मुकेश शर्मा, भवन गौतम,मनोज ठाकुर, निहाल ठाकुर, शुभम, पराशर देवता समिति के प्रधान बलबीर ठाकुर व पुजारी अमर सिंह भंडारी गुर अमर सिंह ,दिलप सिंह भंडारी, जितेंद्र बोद्ध, जीवन प्रकाश, राधा ठाकुर, मीरा ठाकुर, रमा ठाकुर, ठाकरी देवी, धानी और सुनीता ने फाउंडेशन के इस अभियान की सराहना करते हुए अभार भी जताया तथा आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखने का आग्रह किया है.