कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना 10 अप्रैल को होगी
टकोली में देव श्री खवलाशी नारायण के दर आस्था का सैलाब
न्यूज मिशन
टकाेली
कुल्लू मंडी सीमा पर टकोली के पास क्षेत्रीय देवता श्री खबलाशी नारायण का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मथुरा व वृंदावन की भव्य कलाकृति से परिपूर्ण बनाए गए भगवान लक्ष्मी नारायण के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना आज हुई। इस दौरान काफी संख्या में श्रदालुओं ने भाग लिया और भगवान लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद प्राप्त किया। टकोली में नवनिर्मित देवता लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में भण्डारे का आयोजन किया। लोगों ने अन्न भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया