युवा संस्कृति का सरंक्षण संर्बधन के लिए निभा रहे अहम भूमिका-नरोत्तम ठाकुर
कहा- जीवन में सफलता की ऊंचाईयों को हासिल करने के लिए विद्यार्थी जीवन में युवा खेलों व पढ़ाई दे ध्यान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में महाविद्यालय के वैली छात्र संगठन के बार्षिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवा विभिन्न प्रकार की संस्कृति गतिविधियों में प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में खराहल छात्र संगठन ने वार्षिक समारोह मनाया। इस उपलक्ष पर जिला समाज सेवी नरोत्तम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर खराहल छात्र संघ के अध्यक्ष सुंशात ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान हिमाचली पहाड़ी गायक डावे राम ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र छात्राओं ने खूब आनंद उठाया।
छात्रा साक्षी ने बताया कि जो पुरानी सांस्कुतिक है, इसमें युवाओ का रूजान बढ़ रहा हैं इस कार्यक्रम में युवतियों ने अपने बेशबूशा के साथ आई हुई है।उन्होने कहा कि अव युवा अपने पुराने संस्कति को अपना रहें है। और जो युवतियों ने पहना हैं ये पटटू लगाया हैं ये हमारी किुल्लाू की शान हैं। समाज सेवी नरोत्म ने बताया कि हमारी संस्कृति पीढि धर पीढ़ी आगे चलने चाहिए, और आज के युवा अपनी संस्कृति को संजोय रखने अहम भूमिका निभा रहें हैं।उन्होने कहा कि पिछले 20सालों से देश ने काफी तरकी हैंर्। आअटी सैल में बहुत तरकी है, और आज का युवा अपनी संस्कृति को आगे ले जा रहा है।
समाज सेवी नरोत्तम ठाकुर ने कहाकि विद्यार्थी जीवन में सफलता की ऊंचाईयों को हासिल करने के लिए में युवा खेलों व पढ़ाई ध्यान दे।उन्होंने कहाकि युवा देश का भबिष्य है ऐसे में युवा अपनी संस्कृति के सरंक्षण सर्बधन के लिए सराहनीय योगदान दे रहे है।उन्होने कहाकि युवाओं के जीवन में कॉलेज की पढ़ाई का बहुत महत्व होता है।