अन्यकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
लगघाटी के जिंदी में तेज आंधी तूफान से प्राईमरी स्कूल छत श्रतिग्रस्त करीब 2 लाख रूपये का नुक्सान
आंधी तूफान से क्षेत्र किसानो,बागवानों की फंसलों को भी हुआ नुक्सान
कुल्लू
कुल्लू जिला में शनिवार को दोपहर 2 बजे के बाद अचानक मौसम खराब होने से तेज आंधी तूफान के कारण कई जगह पर किसानों बागवानो की फंसलो को नुक्सान हुआ है और आंधी तूफान से राहगिरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं लगघाटी के फलाण पंचायत में तेज आंधी तूफान से प्राईमरी स्कूल जिंदी के भवन की छत छतिग्रस्त हुई है।जिसके चलते करीब 2 लाख रूपये का नुक्सान हुआ है। एसएमसी प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि दोहपर बाद अचानक घाटी में तेज आंधी तूफान हुआ जिसमें प्राईमरी स्कूल जिंदी की छत पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हुई है।उन्होंने कहाकि इसको लेकर प्रशासन व विभाग को सूचित किया गया है।उन्होंने कहाकि प्रशासन से जल्द जल्द स्कूल की छत निर्माण के लिए बजट का प्राबधान करें ताकि भवन के अंदर रखा सामान को बारिश से बचाया जा रहा है।