यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का आभार सैंज में नए शिक्षा खण्ड और पशु औषधालय बजौरा को पशु अस्पताल में किया जाएगा स्तरोन्नत : विधायक सुरेन्द्र शौरी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
बंजार उपमंडल में भाजपा ने पद यात्रा एवं जनसंपर्क महाभियान दौरान शाडा बाई बूथ में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद लोकप्रिय विधायक सुरेन्द्र शौरी जी ने सैंज में नया शिक्षा खण्ड और पशु औषधालय बजौरा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने को मंत्रिमंडल में स्वकृति सैंज में नया शिक्षा खण्ड और पशु औषधालय बजौरा को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने को मंत्रिमंडल में स्वकृति प्रदान करने के लिया माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया ।
अपने 4 वर्ष कार्यकाल के अंदर बजौरा क्षेत्र के लिए हमने pwd का सब डिवीजन और जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन बजौरा में खोला उसी के साथ गड़सा और बजौरा को अलग कर भुंतर में नए ब्लॉक की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री से मिली । हाट से मणिकर्ण तक NH सड़क की टायरिंग के लिए 8 करोड़ की राशि स्वीकृत करने बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । बजौरा के लक्कड़ बाजार पेवर block लगा कर सुंदर बनाएंगे । बजौरा में आयुर्वेदिक अस्पताल का कार्य भी जोरो से चला है ।
बजौरा क्षेत्र में जो भी योजनाएं है सिंचाई की अन्य योजनाएं हैं उनको धरातल पर जल्द लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए हमने विभाग को निर्देश दिये है कि समय सीमा के अंदर इनको पूरा किया जाए ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके । पिछले 3 दिनों से हम न्यूल पंचायत में है जनता की समस्याओं को हमने सुना और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया । आने वाले समय में भी हम इन बूथों में जाएंगे और हमारी यह पदयात्रा भी काफी सफल हो रही है और ऐसे लोगों में काफी उत्साह है केंद्र और प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में जो यह पदयात्रा निकाली है हम भी अपने विधानसभा मैं पदयात्रा करेंगे लोगों से मिलेंगे पर उनकी समस्याओं का निवारण भी करेंगे ।