ऐतिहासिक ढालपुर मैंदान में 256 वीघा रफायआम भूमि पर 20 अधिक से अवैध कब्जे सिकुड़ रहा मैदान -ओम प्रकाश शर्मा
ढालपुर मैदान में अवैध कब्जों के खिलाफ बुद्विजीवी व देव समाज के लोगों डीसी को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
ग्रामीणो ने प्रशासन से ढालपुर मैदान की डिमार्केशन कर हटाएअवैध कब्जा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अवैध कब्जे व अतिक्रमण के खिलाफ बुद्विजीवी व देव समाज के लोगों ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला अवैध कब्जे हटाने को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान 3 दर्जन लोगों ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला से मांग की कि ढालपुर मैदान के चारो तरह अबैध कब्जा को हटाया जाए। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अठारह करडू की देव भूमि है जहां पर दशहरा उत्सव के लिए 3 सौ से अधिक देवी देवता आते है ऐसे में ढालपुर मैदान मे अबैध कब्जा कर मैदान सिकुंड़ रहा है जिससे आने बाले समय मे इस मैदान का अस्तित्व खत्म हो जाएगा जिसको बचाने के लिए बुद्विजीवी वर्ग व देव समाज से जुड़े लोगों ने प्रशासन से जल्द कड़ी कार्रवाई कर अवैध कब्जे हटाने की मांग की।
ओम प्रकाश शर्मा ने कहाकि ऐतिहासिक ढालपुर मैंदान की 256 वीघा भूमि रफायआम परमिशन गर्वेमेंट भूमि पर कई बर्षो के लगातार अवैध व अतिक्रमण किया जा रहा है।उन्होने कहाकि प्रशासन के नाक के नीचे लंबे समय में से अवैध कब्जा हो रहा हैउन्होंने कहाकि उच्च न्यायलय ने ढालपुर मैदान में किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगाई है।उच्च न्यायलय के आदेशा का उलंघन किया जा रहा है ऐसे में ढालपुर मैदान में कई भवनों का निर्माण व मैदान में खुदाई कर पिलर गाड़ रहे है ऐसे में इस ढालपुर मैदान में 3 सौ से अधिक देवी देवताओ की भूमि पर इस तरह से पिल्लर गाड़े जाएगें और शैड का निर्माण किया जाएगा तो ढालपुर मैदान का अस्तित्व खतरे में है ऐसे में ढालपुर मैदान में अवैध निर्माण को हटाया जाए।उन्होंने कहाकि ढालपुर मैदान को सुविधा अनुसार उपयोग किया जा रहा है ऐसे में ढालुपर मैदान के चारों तरह सड़क निर्माण की गई और कई हरे भरे पेड़ पौधों को काटा कर नुक्सान पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि जिस तरह से राजनैतिक और प्रशासनिक अधिकारी आखें बंद कर बैठे है ऐसे मे जनता को जागना पड़ेगा।उन्होंने कहाकि ढालपुर मैदान के चारों तरह 20 से अधिक लोगों ने अवैध कब्जे किए है जिसमें एक सेवा निवृत आईएएस अधिकारी भी शामिल है ऐसे में सरकार प्रशासन गरीब लोगों के कब्जे हटाए जा रहे है ऐसे में ढालपुर मैदान के चारों के तरह अवैध कब्जे को प्रशासन क्यों नहीं हटाकर रहे है।उन्होंने कहाकि भाषा विभाग,पुलिस स्टेशन,कोर्ट कॉम्पलेक्स सहित अन्य ऑफिस की डिमार्केशन की जाए ताकि भबिष्य में ढालपुर मैदान का अस्तित्व बना रहे है।उन्होंने कहाकि निक्का राम वर्सिस प्रदेश सरकार उच्च न्यायलय के जो आदेश पर लागू करें।इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कडी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहाकि कुछ लोग ढालपुर मैदान को लेकर मुख्यमंत्री के सामने ढालपुर मैदान के अतिक्रमण को लेकर रोते है और खुद सुविधा अनुसार इसका उपयोग कर रहे है ऐसे में ढालपुर मैदान जिला का केंद्र है ऐसे में आम जनता को ढालपुर मैदान बचाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।उन्होने कहाकि ढालपुर मैदान का मालिक डीसी कुल्लू है ऐसे में डीसी कुल्लू के सामने अबैध निर्माण व अतिक्रमण हो रहा है इसको लेकर जल्द ठोस कार्रवाई की जाए।बरिष्ठ अधिबक्ता कुल्लू कंवर दलेर सिंह ने कहाकि ढालपुर मैदान पब्लिक पलेस है ऐसे में इस मैदान को किसी निजी व्यक्ति को या संस्था को निर्माण की अनुमति नही होनी चाहिए। ढालपुर मैदान का अस्तित्व बचाने के लिए प्रशासन को अबैध कबजे व अतिक्रमण को हटाया जाएगा।