कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शीला नाल पंचायत को 19 लाख रुपये की दी सौगात
दरपोइन मंदिर परिसर में भजन परियों के लिए 5 सराय लाख रुपये से भव्य सराय निर्माण
8 लाख रुपये से देवता थान, देवता पंचवीर, देवता कक्षपात ,देवता अजयपाल की भव्य सराय का होगा निर्माण
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने लग घाटी के दौरे पर शीलानाल ग्राम पंचायत में ग्राम 2 लाख में भाग लिया इस दौरान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शीला लाल ग्राम पंचायत के लोगों के लिए 19 लाख रुपए से विभिन्न निर्माण कार्य के लिए घोषणा की जिसमें क्षेत्र के 4 मंदिरों में 8 लाख रुपये से भव्य देवता सराय का निर्माण किया जाएगा जिसमें देवता थान, देवता पंचवीर, देवता कक्षपात ,देवता अजयपाल सराय निर्माण के लिए कार्य शुरू करने का आग्रह किया वहीं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने
दरपोइन मंदिर परिसर में भजन परियों के लिए 5 सराय लाख रुपये से भव्य सराय निर्माण की घोषणा की और उन्हें इस दौरान् शीला नाल पंचायत में मनरेगा से कनवर्जेंस में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।इसके 4 महिला मंडलों को प्रोत्साहन के रूप में 25,25 हजार रुपये 1 लाख लाख रुपये देने की घोषणा भी की। विधायक ने सीनियर सेकेंडरी वागन के लिए 2 कमरे निर्माण के लिए 3 लाख रुपये का प्राबधन व छात्रों को बैठने के लिए 1 लाख रुपये की राशि से डेस्क का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों के लिए धरातल पर तेजी लाने का आग्रह किया जिससे पंचायत के लोगों व देव समाज से जुड़े लोगों को विभिन्न भवनों के निर्माण से उचित सुविधा मिले इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया।