10 अप्रैल को थाच पंडोह में विराजेंगे प्रभु सीता राम व नर्मदेश्वर महादेव।
10 अप्रैल को थाच पंडोह में विराजेंगे प्रभु सीता राम व नर्मदेश्वर महादेव।
विशाल वर्मा पंडोह:
पंडोह के साथ लगते गांव थाच में संकट मोचन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में प्रभु सीता राम व नर्मदेश्वर महादेव की मूर्ति स्थापना होने जा रही है। जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक महंत सिया राम दास त्यागी ब्रह्मचारी जी ने बताया की इस मंदिर में संकट मोचन दक्षिण मुखी हनुमान जी 21 नवंबर 2018 कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को विराजमान हुए थे और अब 10अप्रैल 2022 चैत्र रामनवमी को श्री सीताराम दरबार व नर्मदेश्वर महादेव की मूर्ति स्थापना होने जा रही है। इसी कार्यक्रम के चलते पहले दिन 8 अप्रैल 2022 शुक्रवार सप्तमी को श्री राम चरित मानस अखंड पाठ सुबह 8 बजे से आरंभ हो जाएगा । दूसरे दिन 9 अप्रैल 2022 शनिवार अष्टमी को श्री सत्य नारायण की कथा व पाठ की पूर्णाहुति 12 बजे होगी।तीसरे दिन 10अप्रैल 2022 रविवार श्री चैत्र राम नवमी के दिन श्री सीताराम दरबार व नर्मदेश्वर महादेव लिंग रूप की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। चौथे दिन 11 अप्रैल 2022 सोमवार दशमी को श्री राम अर्चा महायज्ञ व तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । श्री संकट मोचन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के संस्थापक महंत श्री सिया राम दास त्यागी ब्रह्मचारी जी ने बताया की इस कार्यक्रम में सभी भक्त, संत महात्मा व धर्म प्रेमी सादर आमंत्रित है व सभी इस कार्यक्रम में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद व प्रशाद ग्रहण करे। इस कार्यक्रम में सहयोग करके पुण्य के भागीदार भी बने।