नवोदय से विदा लेकर अब राष्ट्रीय विधिक विश्वविद्यालय शिमला में सेवाऐं देंगे वीर सिंह भारती
विशाल वर्मा पंडोह:-
पंडोह के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक वीर सिंह भारती का चयन हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधिक विश्वविद्यालय शिमला में बतौर अनुभाग अधिकारी (प्रशासन ) प्रथम श्रेणी के रूप में हुआ है व उन्होंने दिनांक 28.03.2022 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है।इनकी यह नियुक्ति परीक्षा में मेरिट के आधार पर हुई है।
गौरतलब है कि स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत वीर सिंह भारती लगभग 25 वर्षो की सेवाओं के बाद अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला में बतौर प्रशासनिक अधिकारी अपनी सेवाओं देंगे । उनके इस चयन से इलाके में खुशी को लहर है । इसी विद्यालय से शिक्षित वीर सिंह भारती का संपूर्ण कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है ।। विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए इन्होंने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है । अंतराष्ट्रीय संस्था “आर्ट ऑफ लिविंग” से जुड़े भारती ने सैकड़ों लोगों को योग व ध्यान से जोड़कर उनकी जीवन दशा परवर्तित की है। वर्तमान में वे पीजीआई चंडीगढ़ के नशा मुक्ति केंद्र के स्वयंसेवी भी हैं जिसके माध्यम से उन्होंने कई लोगों के जीवन में आशा की किरण बिखेर कर उनके जीवन को नशा मुक्त कर दिया है ।
नवोदय विद्यालय पूर्व छात्र संघ के वित्त सचिव भारती आर्थिक रूप से कमजोर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों को आगामी उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु एलुमनी एसोसिएशन के माध्यम से वित्तीय सहायता एवं अन्य वांछित संसाधन उपलब्ध कराते आए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह , स्टाफ एवं छात्रों ने जहां भारती के इस चयन पर खुशी जाहिर की है वहीं उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकासात्मक कार्यों में अब उनके उल्लेखनीय योगदान में कमी आने की बात भी स्वीकारी है
द्रंग से पूर्व विधायक एवम कैबिनेट मंत्री ठाकुर कौल सिंह एवं वर्तमान विधायक श्री जवाहर ठाकुर ने वीर सिंह भारती की इस उपलब्धि पर परिवारजनों को बधाई दी है