लारी बिरशू मेले में चंद्रमणी तोशी के गानों पर झूमे लोग
राज्य बाल आयोग के निदेशक शेलेन्द्र बहल रहे मुख्यातिथि
न्यूज मिशन
कुल्लू। खराहल घाटी की चतानी पंचायत में आने वाले लारी गांव में बिरशू मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में ग्रामीणों ने कुल्लवी नाटी डाली। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। लोकगीत चंद्रमणी तोशी ने कुल्लवी गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया। वहीं पूजा ने भी दमदार प्रस्तुतियां दी।
गौर रहे कि कार्यक्रम शिवा युवक मंडल द्वारा नए संवत के उपलक्ष्य हर साल यह मेला मनाया जाता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य बाल आयोग के निदेशक शेलेन्द्र बहल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर कुल्लू भाजपा मंडल के महामंत्री कुलदीप नैय्यर, नगर पंचायत भूंतर के पार्षद दिनेश शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत सिंह पठानिया, ग्राम पंचायत चताणी से वार्ड सदस्य एवं भाजपा प्रदेश आईटी सदस्य दुनी चन्द आदि उपस्थित रहे।