रामशिला हनुमान मंदिर के जीणोद्वार के लिए 5 लाख से लगाई जाएगी छत-सुंदर सिंह ठाकुर
मंदिर परिसर में वॉटर कुलर से श्रद्वालुओं को ठंडे पेयजल की सुविधाए होगी उपलब्ध
देव समाज के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र हनुमान मंदिर से निखारने के लिए विधायक निधि से दी जाएगी राशी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय से ढाई किलो मीटर रामशिला हनुमान मंदिर के जीर्णोद्वार कर हनुमान घाट का निर्माण किया जा रहा है।मंदिर कमेटी के आग्रह पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पहंचे जहां पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मंदिर के संचालक श्री श्री सीता राम दास महाराज,नगर परिषद के ईओ बाबू राम नेगी जेई राहुल बौद्व उपाध्यक्ष आशा महंत,पार्षद कुब्जा ठाकुर,सहित मंदिर कमेटी सदस्य अश्वनी महंत,राजेश सेठ,राजन सोहल,कोषनिधि आंनद,राजीव मधान,अमित सूद कांट्रेक्टर के साथ मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए चर्चा की । इस दौरान सुंदर सिंह ठाकुर ने मंदिर को 5 लाख रूपये की राशी से छत लगाने और वॉटर कुलर लगाने के लिए राशी का प्राबंधान की बात कही।
विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि सांस्कृतिक दृष्टि से रामशिला भगवान हनुमान मंदिर में हनुमान की कृषा से यहां पर पत्थर की शिला ने बाढ़ में आखाड़ा बाजार का बचाव हुआ है। ऐसे यहां पर देव समाज के लाखों लोगों की आस्था का केद्र है और लोगों की सहभागिता से बड़ी है ।उन्होंने कहाकि नगर पंचायत की तरफ से यहां पर लाखों रूपये से घाट का निर्माण किया जा रहा है ऐसे में यहां पर मेरी इच्छा है कि यहां पर छत लगाई जाए। जिससे यहां पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम में लोगों को उचित सुविधा की जा रही है।उन्होंने कहाकि यहां पर दशहरा उत्सव में हंडिम्बा माता का रात्रि ठहराव होता है। इसके साथ कई देवी देवता मणिकर्ण तीर्थ स्थान में पवित्र स्नान के लिए जाते है तो यहां पर रूकते है। ऐसे में यहां पर विश्राम स्थल को निखारने के लिए प्रारंभिक तौर पर 5 लाख रूपये की राशी से काम शुरू किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि चैत्र नवरात्रे में इस कार्य की शुरूआत की जा रही है। ऐसे में यहां पर इस मंदिर के जीर्णोद्वार करने के लिए हर संभव राशी का प्राबधान किया जाए।उन्होंने कहाकि इस धार्मिक स्थल सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद की तरफ से सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है भबिष्य में लोगों को मंदिर में उचित सुविधाए उपलब्ध होगी