कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बंजार के शरची में 18 कमरों का मकान जलकर राख
आगजनी में 20 लाख रुपये का हुआ नुकसान
न्यूज़ मिशन
बंजार
कुल्लू के बंजार क्षेत्र में आने वाली तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में गुरुवार देर रात 18 कमरों का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इसमें एक गाय भी जिंदा जल गई। आग की इस घटना में करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है।
आधी रात को आग लगने के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। आग देखकर सभी सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकल गए। गांव के लोग आग बुझाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़े। परिवार का सोना-चांदी समेत जीवन भर की जमापूंजी राख हो गई है।