कुल्लू -मनाली में 2 माह से एडवेंचर एक्टिविटीज बंद होने से विरान पड़े पर्यटन स्थल
प्रत्यक्ष ,परोक्ष रूप में 10 हजार से पर्यटन कारोबारियों का व्यवसाय हुआ प्रभावित
पर्यटन कारोबारियों ने उच्च न्यायलय से जल्द एडवेंचर एक्टविटीज बहाल करने की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
विश्व प्रसिद्व पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली में पिछले 2 माह से उच्च न्यायलय ने एडवेंचर टूरिज्म को रेगुलेट उच्च करने के लिए सेक्रटरी डीएलएसए के नेतृत्व में निरीक्षण कमेटी का गठन किया। जिसके बाद सेक्रटरी डीएलएसए ने कुल्लू जिला में एडवेंचर गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद कुल्लू मनाली में 2 माह से एडवेंचर गतिविधियों बंद होने से हजारों लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ है। ऐसे में कुल्लू मनाली के हजारों लोगों ने उच्च न्यायलय से एक्टिविटीज को जल्द बहाल करने की मांग की है।
राफ्टिंग ऑप्ररेटर बवेली जगरूप नेगी ने कहाकि कोरोना काल में 2 सालों से पर्यटन कारोबार ठप्प था और कुछ माह से कारोबार पटरी पर लौटा था लेकिन उच्च न्यायलय ने 1 फरवरी से कुल्लू- मनाली में एडवेंचर गतिविधियों पर रोक लगी है जिसके बाद से हजारों युवाओं का रोजगार ठप्प हो गया है।उन्होंने कहाकि एडवेंचर गतिविधियों से जुड़े पैराग्लाईडिंग,राफ्टिंग ऑपरेटरों ने दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी कर दी है ऐसे में पर्यटन विभाग परमिशन बनाए।उन्होने कहाकि एडवेंचर एक्टिविटीज में जुड़े ऑप्ररेटरों ने कर्ज लेकर व्यवसाय शुरू किया है ऐसे में बैंकों की किस्तें नहीं जा रही है और हजारों लोगों को रोजी रोटी कमाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है।उन्होंने कहाकि माननीय उच्च न्यायलय भी हजारों लोगों की रोजी रोटी को ध्यान में रखकर जल्द फैसले दे और एडवेंचर एक्टिविटीज को बहाल राहत प्रदान करें।
राफ्टिंग ऑप्ररेटर हेमत,अरूण व नरेंद्र ने कहाकि 2 माह में राफ्टिंग बंद होने से उनके व्यवसाय को नुक्सान हो रहा है।उन्होंने कहाकि 2 माह से सड़क किनारे राफ्टें धूल फांक रही है ऐसे में ऑप्ररेटरों को बैंक की किस्तें व परिवार का खर्चा चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहाकि उच्च न्यायलय से आग्रह किया है कि हजारों लोगों के व्यवसाय को देखते हुए जल्द एडवेंचर गतिविधियों को चलाने की अनुमति प्रदान करें ताकि लोगों को पर्यटन सीजन में राहत मिल सके।
रेहड़ी संचालक अंजली ने कहाकि पिछले 2 माह से रिवर राफ्टिंग बंद होने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है और ऐसे में राफ्टिंग प्वाइंट पर विरानियां छाई है। जिससे उनको भी परिवार का पालन पोषण के लिए दिक्कतें हो रही है।उन्होंने कहाकि राफ्टिंग गतिविधियां बहाल होने से उनको भी फायदा होगा।उन्होंने उच्च न्यायलय से आग्रह किया है कि गरीब लोगों की रोजी रोटी को ध्यान में रखते हुए एडवेंचर गतिविधियों बहाल की जाए।हरियाणा के हिसार से आए पर्यटक पंकज ने कहाकि कुल्लू मनाली घूमने आए है और यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज बंद होने से मासूसी है।उन्होंने कहाकि वो अपने परिवार के साथ पहली बार कुल्लू मनाली आए है ऐसे में यहां पर पैराग्लाईडिंग और रिवर राफ्टिंग बंद होने से एडवेंचर का मजा नहीं ले पा रहे है।उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली एडवेंचर के लिए जानी जाती है और लोग यहां पर इसका मजा लेने के लिए आते है ऐसे में राफ्टिंग , पैराग्लाईडिंग गतिविधियां बहाल किया जाना चाहिए ताकि पर्यटकों यहां पर एडवेंचर का लुत्फ उठा सकें।गौर रहे कि कुल्लू मनाली में एडवेंचर गतिविधियों प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में जुड़े 10 हजार से अधिक लोगों के कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में हजारों लोगों को कारोबार प्रभावित होने से परिवार के पालन पोषण के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।