3236 अभियार्थियों ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में लिया भाग
कुल्लू जिला में 86 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्ष हुई संप
62 अभियार्थियों ने लिखित परीक्षा में नहीं लिया भाग
कुल्लू
पुलिस विभाग के द्वारा प्रदेशभर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्लू जिला में भी 5 परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे,ड्रोन कैमरे व जैमर की मदद से परीक्षा संपन हुई। पुलिस की तरफ से सभी परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा हाल में जाने से पूर्व चैकिंग की गई और 12 से 1 बजे तक परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहाकि कुल्लू जिला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 3298 अभियार्थियों ने ग्राऊंड टेस्ट पास करने बालों को एडमिट कार्ड जारी किए थे जिसमें 3236 अभियार्थियों ने भाग लिया । इसमें लिखित परीक्षा में 62 अभियार्थियों अनुपस्थित रहे।उन्होंने कहाकि पुलिस विभाग की तरफ से 5 परीक्षा केंद्रो पर लिखित परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे,जैमर भी वीडियोग्राफी सभी कैडिटेंड की चैकिंग के बाद परीक्षा हॉल में भेजा गया था।उन्होंने कहाकि सभी परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और शांति पूर्वक तरीके से परीक्षा संपन हुई है।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में 86 पदों के लिए लिखित परीक्षा संपन्न हुई है जिसमें 60 पुरूष कॉस्टेबल,20 महिला पुलिस कांस्टेबल ,6 ड्रराबरों के लिए यह परीक्षा ली गई है।उन्होंने कहाकि सभी परीक्षा पत्र निदेशालय शिमला भेजे जा रहे है।जिसके बाद इस परीक्षा का रिजल्ट निकलेगा।प्रतिभागी,रोहणी कपूर,पल्वी ने कहाकि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई है और परीक्षा केद्र में 9 बजे रिपोटिंग के लिए बुलाया था और परीक्षा हॉल में जाने से पहले चैकिंग की गई कि कोई इलैक्ट्रोनिंक गैजट या अन्य प्रकार का नकल का सामान तो नहीं और परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे में परीक्षा संपन्न हुई।