शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अटल सदन में सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम
कहा- जनता प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिये आधा घण्टा जरूर
शिक्षा मंत्री ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम
कुल्लू 27 मार्च। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अटल सदन कुल्लू के सभागार में आज हजारों लोगों के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मन की बात को सुना। अटल सदन सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर एक सम्मान समारोह में हजारों एसएमसी, अध्यापक, विद्यार्थी व अन्य लोग उपस्थित थे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से देश वासियों को अनेकों प्रकार के संदेश देते हैं। स्वच्छ भारत मिशन की बात हो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बात हो, जल संरक्षण या फिर पौधरोपण की बात हो, पर्यावरण मुद्दों पर चर्चा हो या फिर अनेक सामाजिक मुद्दों की बात हो, हर प्रकार का संदेश मन की बात में मिलता है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम बहुउपयोगी है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिये आधा घण्टा जरूर निकाले जिससे किसी न किसी बात पर व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है।