कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
समर सीजन में होगी लाहुल स्पीति में विंटर गेम्स,,नीरज
लाहुल में होगी पहली नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप
आईटीवीपी व आर्मी सहित भाग लेगी देश भर से 12 टीमें
केलांग
लाहुल की स्कीइंग ढलानों में पहली बार देश भर के स्कीयर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार और हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के साथ मिलकर दो, तीन व चार अप्रैल को राष्ट्रीय निमंत्रण स्की एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप आयोजित करने जा रहा है। चैम्पियनशिप की जानकारी देते हुए उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि दो से चार अप्रैल तक आयोजित होने जा रही स्की एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप में देश भर से डेढ़ सौ प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि शीत मरुस्थल लाहुल घाटी में पहली बार स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड की नेशनल आमंत्रण चैम्पियनशिप आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन के साथ मिलकर स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सहयोग से सभी तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि लाहुल की स्की ढलानें अभी भी बर्फ से लदी हुई है। नीरज कुमार ने कहा कि अटल टनल के बन जाने से लाहुल में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ी है। प्रदेश सरकार साहसिक गतिविविधियों को बढ़ावा देने को हर संभव प्रयास कर रही है। इसी को ध्याम में रखते हुए लाहुल घाटी में तीन दिवसीय चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है।
स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सैकेट्री जनरल रुप चन्द नेगी ने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया देश भर में शीत कालीन खेलों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के तत्वधान में जबकि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वधान में शीत कालीन खेले आयोजित करती है। उन्होंने हिमाचल सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकर की पहल से देश भर के सकीयरों को लाहुल स्पीति के रूप में नए स्की स्लोप मिले है। उन्होंने कहा कि शीत कालीन खेलों को बढ़ावा देने के साथ साथ सभी राज्यों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ने कहा कि देश भर से आईटीवीपी व सेना सहित देश भर से 12 टीमें भाग लेंगी। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकार व तकनीकी शिक्षा मंत्री सराहनीय पहल कर रहे हैं।
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि
शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने को प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। स्की एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप का यह आयोजन लाहुल घाटी को शीतकालीन खेलों के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करेगा और भारत में शीतकालीन खेलों और पर्यटन की अनंत संभावनाओं को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर एसडीएम केलंग प्रिया नागटा, हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भोला राम ठाकुर, कोषाध्यक्ष पूर्ण ठाकुर मौजूद रहे।