कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर- गुरदेव शर्मा
कहा-5 सेंटर पर होगा परीक्षा का आयोजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू में पुलिस विभाग में आरक्षी पद की भर्ती रविवार को आयोजित की जाएगी। तो वहीं इसके लिए कुल्लू पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। 5 सेंटरों में यह परीक्षा ली जाएगी और ड्रोन के माध्यम से भी इस परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा अपनी टीमों को भी सेंटर के बाहर विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग जिला कुल्लू में आरक्षी पद की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को होगी। यह परीक्षा 12 से एक बजे तक होगी। परीक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू, पॉलीटेक्निक कालेज सेऊबाग कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुंतर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्रा सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ढालपुर में आयोजित की जाएगी। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि 3298 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देंगे। पुरुष कांस्टेबल के 60, महिला कांस्टेबल के 20 और ड्राइवर आरक्षी के लिए छह पुरुष के पदों के लिए जिला कुल्लू में भर्ती हो रही है। उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने दस नवंबर से 16 नवंबर, 2021 तक पुलिस लाइन बाशिंग कुल्लू में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा पास की है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, कॉल लेटर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दिए हैं। यदि पात्र अभ्यर्थियों ने किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर का प्रयोग किया है, तो उस व्यक्ति से स्वयं संपर्क करके एसएमएस चेक करके डाउनलोड कर लें। यदि किसी पात्र उम्मीदवार को प्रवेश पत्र न मिला हो तो वह पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुल्लू में संपर्क करके अपना एडमिट कार्ड ले सकता है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नौ बजे सुबह चिन्हित परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। लिखित परीक्षा मेंं भाग लेने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपने साथ पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट, क्लीप बोर्ड व काला,नीला वाला पैन लाना सुनिश्चित करें।.