कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

7 दिनों के भीतर समस्या का हल नहीं हुआ तो 9 पंचायतों के लोग करेंगे उग्र प्रदर्शन- सर चंद

कहा- खराहल की 9 पंचायतों के साथ किया गया अन्याय

 

खराहल की 9 पंचायतों ने सदर विधायक व प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

कुल्लू
जिला कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी के 9 पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने सदर विधायक कुल्लू व जिला प्रशासन एडीएम से को ज्ञापन सौंपा । हाल ही राज्य सरकार के द्वारा भुंतर ब्लॉक बनाया गया। जिसे भुतंर ब्लॉक बनने से लोगों को बहुत फायदे होते हैं। लोगों का सफर नहीं करना पड़ता है, खराहल की 9 पंचायतों को भी एक उम्मीद जगी थी, क्योंकि हाल के प्रतिनिधि व जनता जोकि मुख्याल्य के बहुत नजदीक है परंतु खराहल घाटी का ब्लॉक पतली कुल होने से उन्हें 40 से 90 किलोमीटर दूरी सफर करना पड़ता है। जिसमें समय और पैसा बर्बाद होता है, उन्होंने मांग की कि कुल्लू की कुछ पंचायतें भुंतर ब्लॉक में जाने के बाद कुल्लू ब्लॉक 28 पंचायतें हैं व नगर ब्लॉक में मलाणा को हटाने के बाद भी 50 पंचायती रहती है। कुल्लू ब्लॉक में कहा कि 9 पंचायतें समायोजित होने से कुल्लू ब्लॉक में 28पंचायती बनती है और नगर ब्लॉक में 40 पंचायतें रह जाएगी। दोनों ब्लॉकों में कार्य शीघ्र होंगे खराहल की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में समायोजित करने की मांग की तथा स्थानीय जनता को भी लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर पुईद पंचायत के प्रधान सरचंद, सेउगी पंचायत के प्रधान प्रभा देवी, उपप्रधान चुनी नेगी, बंदल पंचायत के प्रधान गोपाल, उपप्रधान सुरेन्द्र, चैकी ढोभी पंचायत के प्रधान सुमन पराग, नेउली पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश, उपप्रधान चमन, तलागी पंचायत के प्रधान वीना देवी, ग्रांहण पंचायत के प्रधान देवी, चताणी पंचायत के प्रधान शेर सिंह, चनसारी पंचायत के प्रधान शांता देवी व वीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
वीओ- सर चंद ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा खराहल घाटी की 9 पंचायतों को लेकर अन्याय पूर्ण फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर पहले भी उपायुक्त, स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक व मुख्यमंत्री को मिले थे। उन्होंने कहा कि 9 पंचायतों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी सरकार ने नई नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें भूतंर नया ब्लॉक बनाया गया है भुंतर पंचायत में 47 पंचायतें रह गई है और कुल्लू ब्लॉक में 28 पंचायतें रह गई है। खराहल के साथ षड्यंत्र रचा गया है। 9 पंचायती खराहल की है और उन्हें नगर ब्लॉक में रखा गया है। इसलिए इसका विरोध करने आज उपायुक्त कार्यालय में आए हैं। सरकार दोबारा से तुरंत फैसला ले और खराहल घाटी की 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी 9 पंचायतों को कार्य एक ही पटवारी के पास है। साथ कहा कि सड़क चैड़ाई के लिए बिजली महादेव रोड के लिए पैसा आया था उसे मंत्री के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में ले गए। उन्होंने कहा कि 9 पंचायतों को कुल्लू ब्लॉक में जल्द से जल्द जोड़ा जाए अन्यथा 9 पंचायतों के प्रतिनिधि व लोग उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे अगर फिर भी बात नहीं बनती तो वे अनशन पर भी बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि 40से 90 किलोमीटर गाड़ी के माध्यम से नगर ब्लॉक में जाना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now