25 मार्च से बरबोग में होगा लिस्स कार्निवाल
कार्निवाल के आयोजन से बच्चों और युवाओ को फायदा मिलेगा
25 से बरबोग में होगा लिस्स कार्निवाल
25 मार्च से 1 अप्रैल तक मुख्यालय केलांग के सामने बारबोग में मनाया जाएगा लिस्स कार्निवल। लाहौल आइस एंड स्नो स्पोर्ट्स कार्निवल कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने बताया केलांग , कारदंग, बारबोग और यूरनाथ पंचायत के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए स्कीइंग कोर्स, स्नो बोर्डिंग कोर्स, स्नो क्राफ्ट के लिए लद्दाख से अंतरराष्ट्रीय स्तर की कांगसिंग ग्रुप प्रशिक्षण देगी, आर्चरी वा अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाएगा, पारंपारिक व्यंजनों की फूड स्टाल, संस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
आयोजक कर्ता सुशील कुमार ने बताया कि आयोजन में कमी ना रहे इसके लिए विभिन्न कमेटी का गठन किया गया है । कारनिवल के आयोजन से बच्चों और युवाओ को फायदा मिलेगा। जिससे घाटी में साहसिक खेलों के साथ साथ पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने जिले और बाहर से लोगों को कारनिवल के लिए आमंत्रित किया।