नशे से दूर रखने के लिए युवाओं को खेलों की तरफ दिया जा रहा प्रोत्साहन- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक युवक मंडल को वितरित की स्पोटर्स किटें
हजारों युवाओं को एडवेंचर स्पोर्टस की विभिन्न गतिविधियों के कोर्स लगाकर किया जाएगा सशक्त
कुल्लू
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के द्वारा विधायक क्षेत्र निधि के तहत युवक मंडलों का सशक्त करने के लिए स्पोर्टस किटें प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में आज विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने 19 युवक मंडलों को स्पोर्टस किटें प्रदान की। जिसमें सभी युवक मंडलों को प्रथम चरण में 25 हजार रूपये की स्पोटर्स किटें प्रदान की। इसके साथ दूसरे चरण में युवक मंडलों को 25 हजार रूपये का खेलों का सामान वितरित किया जाएगा । जिसमें पंचावीर युवक मंडल तुंजा,नारायण युवक मंडल,फलाण -2,युवक मंडल बढ़ाई,नेहरू युवक मंडल सुमा,नागेश्वर युवक मंडल शाट,शेष नाग युवक अप्पर चौकी,युवक मंडल शंगचन,शिवा युवक मंडल प्रगाणु,ब्रहमा युवक रोपड़ी,युवक मंडल जरी,मॉ ज्वाला युवक मंडल भुट्ठी कलोनी,युवक मंडल खोखण ,युवक मंडल शिलीहार ,युवा क्लब भल्याणी,युवक मंडल छनेत,ईगल युवक मंडल भुठ्ठी को स्पोटर्स का सामान वितरित किया।
विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि कुल्लू में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्पोटर्स की तरफ प्रोत्साहित किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक रजिष्ट्रड युवक मंडल को पहले चरण मे स्पोटर्स किट प्रदान की है जिसके साथ दूसरे चरण में इन युवक मंडल को खेलो का सामान दिया जाएगा।उन्होंने कहाकि युवा अपने आप को नशे से दूर रहकर समाज की मुख्याधारा में रहकर समाज में कुरितियों व नशे के खिलाफ लड़े।उन्होंने कहाकि कुल्लू विधानसभा में हालहि में लगघाटी में स्कीईंग के कोर्स चलाए जिसमें युवाओं को एडवेंचर स्पोटर्स में जोड़ने के लिए सुविधाए दी गई इसके साथ कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्टस स्कीईंग,रिवर राफ्टिंग,पैरा ग्लाईडिंग के साथ अन्य साहासिक गतिविधियों को बढ़ाबा देने के लिए कोर्स चलाए जाएगें।