किन्नौर के सुसाइड पॉइंट से एक महिला का फिसला पैर खाई में लापता
पुलिस की टीम महिला ढूंढ़ने के लिए चला रही सर्च ऑपरेशन
न्यूज़ मिशन
किन्नौर
किन्नौर जिला के कल्पा समीप सुसाइड पॉइंट नामक स्थान पर आज 2 बजे के आसपास दो पर्यटक व एक चालक वेस्ट बेंगोल से किन्नौर के कल्पा क्षेत्र घूमने आये थे ऐसे मे इन दो पर्यटको ने चालक को कल्पा स्थित सुसाइड पॉइंट पर घूमने के लिए कहा था जिसपर दोनों पर्यटको मे से एक महिला पर्यटक सुसाइड पॉइंट के ग्रिल पर ख़डी हुई थी कि अचानक पैर फिसलकर खाई मे जा गिरी, मौक़े पर फिलहाल पुलिस पहुंच चुकी है और पुलिस चौकी कल्पा के अनुसार पर्यटको मे पुरुष राहुल पौधार,महिला जईता दास पत्नी राहुल पौधार,राजीव चंद्र मेहता चालक यह तीनो सुसाइड पॉइंट पर खडे हुए ऐसे मे उक्त दम्पत्ति फोटोग्राफी के लिए सुसाइड पॉइंट पर खडे हुए थे और पुरुष द्वारा अपनी पत्नी की फोटो खींच रहा था अचानक महिला का पैर फिसल गया और सुसाइड पॉइंट की खाई मे जा गिरी है खाई इतनी गहरी है कि महिला को ढूढ़ने के लिए पुलिस व स्थानीय लोग कड़ी मशक्क्त कर रहे है, फिलहाल खाई तक पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता है। जिला के रोघी ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री रत्न मंजरी व बीडीसी अध्यक्ष कल्पा ब्लॉक गंगा राम नेगी ने बताया कि सुसाइड नामक स्थान का नाम गलत तरीके से गूगल व लोगो के जुबान पर लगा हुआ है जबकि इस जगह का नाम रोला डोनखांग है उक्त लोगो ने बताया कि इस जगह पर यह 5 वा हादसा है, ऐसे मे इस जगह को फिलहाल प्रशासन द्वारा लोगो के घूमने के लिए बन्द किया जाना चाहिए ताकि ऐसे हादसों को होने से रोका जा सके।एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि एक महिला जिसका पैर फिसलने से सुसाइड पॉइंट नामक स्थान पर खाई मे गिरी है और यह महिला अपने पति के साथ किन्नौर घूमने आई थी जिसके बाद दोनों सुसाइड पॉइंट पर फोटोग्राफी करने के साथ यहां पर घूमने निकले थे ऐसे मे यह हादसा हुआ और पुलिस मौक़े पर गयी है और रेस्कयु का काम जारी है उन्होंने बताया कि महिला के पति से पूछताछ जारी है और मामले कि छान बीन के बाद ही पूरे विषय मे कहा जा सकता है.