भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को युवाओं ने सौंपा मांगपत्र
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भल्यानी फागली में श्रीकृष्ण से लिया आशीर्वाद
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू की लगघाटी में इन दिनों फागली उत्सव की धूम है । कान्हा के सम्मान में आयोजित भल्यानी फागली में श्रीकृष्ण के द्वार आशीर्वाद लेने पहुंचे भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का स्थानीय युवक मण्डल के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया । युवक मण्डल के सदस्यों ने गाँव में पधारने पर भाजपा नेता खुशाल ठाकुर का टोपी मफलर भेंट कर स्वागत किया ।इस मौके पर भल्यानी युवक मण्डल के सदस्यों ने को मांगपत्र भी सौपा । युवक मण्डल भल्यानी के प्रधान सूरज ठाकुर ने बताया कि भाजपा नेता खुशाल ठाकुर ने स्थानीय युवक मण्डल की हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया है । उपप्रधान विनोज पाल ने बताया कि भाजपा नेता खुशाल ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा खेल गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है । इस मौके पर उनके साथ खुशहाल सिंह राठौर,ग्राम केंद्र अध्यक्ष मोहर सेठ,मोहर सिंह नेगी,भल्यानी बूथ अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर, बीएलए प्रीतम सिंह ,पंचायत के उपप्रधान भीम सैन ठाकुर के अतिरिक्त युवक मण्डल भल्यानी के सदस्य मौजूद रहे ।