कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने कसोल में सड़क किनारे हटाए अबैध कब्जेधारी
एक दर्जन अबैध कब्जे रहेड़ी फेहड़ी हटाकर प्रशासन ने की जगह खाली
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की धार्मिक नगरी कसोल में जिला प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क किनारे अवैध कब्जे रेडी रेडी हटाकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है कसोल में सड़क किनारे करीब एक दर्जन रेडी रेडी बालों को हटाकर प्रशासन ने जगह खाली करवाई है एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर मणिकर्ण घाटी में सड़क किनारे अस्थाई शैड बनाकर अबैध कब्जाधारियों को खाली करवाया गया है।उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से लोक निर्माण विभाग ने नोटिस देकर 2 सप्ताह का समय दिया और आज सभी रेहड़ी फड़ी व अस्थाई शैड को हटाकर खाली करवाया गया। है उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ अबैध कब्जाधारियों पर कड़ी कार्रवाई अमल मव लाई जा रही गई और उपमंडल में सड़क किनारे सभी जगह अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।