कारोबारबड़ी खबरमंडीहिमाचल प्रदेश
एंपायर एजुकेशन सोसायटी द्वारा कामगारों के लिए शिविर का आयोजन
कामगार बोर्ड में पंजीकरण नवीनीकरण तथा 13 प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में दी विस्तृत जानकारी
न्यूज़ मिशन
मंडी
ज़िला मंडी के सदर खंड की ग्राम पंचायत सयोग में हिमाचल प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कामगार बोर्ड की विभिन्न योजनाओं पर अंपायर एजुकेशन सोसाइटी मंडी द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इस शिविर में कामगार बोर्ड में पंजीकरण नवीनीकरण तथा 13 प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस शिविर में पंचायत प्रधान श्रीमती वीना महंत जी मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ में एंपायर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सरवन कुमार ,पंचायत प्रधान उप प्रधान श्री फते राम जी और सभी सदस्य और गांव के लोग उपस्थित र
इसी के साथ सियोग पंचायत भवन में महिला दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सियोग पंचायत प्रधान बिना महंत ने सभी को महिला दिवस पर बधाई दी है।