प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के जुमलों से जनता त्रस्त- सुरेश नेगी
कहा-हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल अपनाकर जनता को दी जाएगी मूलभुत सुविधाए
ढालपुर मैदान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंजाब की जीत का जशन
न्यूज मिशन
कुल्लू
पंजाब में आम आदमी को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है जिसके बाद प्रदेशभर में आम आदमी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जशन मनाया । इस दौरान आम आदमी के कुल्लू ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नेगी ने कार्यकताओं के साथ मिलकर आतिशबाजी छोड़ कर व मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की।
वीओ- आम आदमी पार्टी कुल्लू ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नेगी ने कहाकि पंजाब में आम आदमी ने आमआदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है। उन्होंने कहाकि पंजाब में पूर्व में भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था और जनता ने आम आदमी अच्छी सीटें लेने में कामयाब हुए थे और इस बार पंजाब के आम आदमी ने आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ चुना है।उन्होंने कहाकि पंजाब की जनता ने ईमानदार सरकार को चुना है और देशभर के लोगों की नजरें पंजाब पर थी और किसान आंदोलन ने प्रधानमंत्री को पिछे हटकर कानून वापिस करने पड़े थे।उन्होंने कहाकि पंजाब की जनता ने अरविंद केजरी बाल पर विश्वास कर आम आदमी पार्टी के चुना है।उन्होंने कहाकि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सुनामी चलेगी और अब तक प्रदेश में भाजपा,काग्रेस के जुमले ही रहे है और धरातल पर आम आदमी को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है।उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी।उन्होंने काकि आम आदमी चाहता है कि मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।उन्होंने कहाकि हाईटेक शिक्षा के लिए संस्थान,माहौल्ला क्लीनिक,बिजली,पानी मुफ्त दिया जाएगा और महिलाओं को ट्रांसपोटेशन फ्री,बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।उन्होंने कहाकि दिल्ली मॉडल हिमाचल भी लागू होगा।उन्होंने कहकि युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएगें।