कुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश

देवसदन के सभागार में 13 मार्च 2022 को 24वीं सूत्रधार होली संध्या का होगा आयोजन- दिनेश सेन

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग बतौर मुख्यातिथि करेंगें शिरकत

इन दिनों सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सूत्रधार भवन में 24वीं सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम को लेकर बड़ी जोरो-शोरो से तैयारियां चली हुई है | सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी होली से पूर्व होली पर आधारित गीत-संगीत व नृत्यों से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम 24वीं सूत्रधार होली संध्या के रूप में 13 मार्च 2022 रविवार को सायं 06:30 से रात्रि 10 बजे तक देवसदन कुल्लू में मनाया जाना निश्चित हुआ है | इस 24वीं सूत्रधार होली संध्या के सफल आयोजन हेतु आज सूत्रधार भवन कुल्लू में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई | इस संगीतमयी कार्यक्रम में कुल्लू जनपद के सुप्रसिद्ध लेखक, गायक व संगीतकार श्री राम कुमार कपूर की रचनाओं के साथ – साथ कुल्लू की प्रसिद्ध प्रचलित व पारम्परिक होली गीतों का गायन किया जायेगा तथा साथ ही इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने हेतु इसमें होली से सम्बन्धित नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बतलाया कि 24वीं सूत्रधार होली संध्या का आयोजन सूत्रधार कला संगम व सांस्कृतिक परिषद कुल्लू के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है तथा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आशुतोष गर्ग उपायुक्त कुल्लू मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगें |  यह सम्पूर्ण कार्यक्रम सूत्रधार के कलाकारों द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संगीत प्रभारी यनिन्द्र कपूर तथा प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर की रहनुमाई में तैयार किया जा रहा है | बैठक में यह भी तय किया गया कि यह कार्यक्रम सभी कला प्रेमियों के स्वस्थ मनोरजन के लिए निशुल्क रहेगा | बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव जोगेंद्र ठाकुर, प्रैस सचिव राजेश शानू, सचिव मंजूलता शर्मा व सुदेश कुमार, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भण्डार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर तथा प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now