बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
अतिरिक्त सचिव सीपी वर्मा ने की बैठक की अध्यक्षता
- विकासात्मक कार्यों का तय सीमा में पूरा करें अधिकारी
न्यूज मिशन,
काजा
स्पिति घाटी में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को सर्किट हउस में की गई। बैठक की अध्यक्षता जनजातीय विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव सीपी वर्मा ने की। इस दौरान सभी विभागों ने अपने अपने विभाग के विकासात्मक कार्यों की रिपोर्ट बैठक में रखी। अतिरिक्त सचिव सीपी वर्मा ने कहा कि विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने की तरफ कार्य किया जाए। स्पिति में एंटी फ्रीजिंग पानी की आपूर्ति को लेकर रिपोर्ट तैयार किया जाए। जो लाहुल में एंटी फ्रीजिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। उसी आधार पर स्पिति में एंटी फ्रीजिंग पानी की आपूर्ति के विकल्प तलाशे जाए। उन्होंने कहा कि स्पिति में आईस हाॅकी के कारण दुनिया भर पहचान होने लगी है। पर्यटकों का आर्कषण केंद्र बन रहा है। हाई एल्टीटूयड स्पोर्टस सेंटर के निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। रंगरीक में बन रहे मशरूम सेंटर के प्रगति कार्य के बारे में भी जायजा लिया। इसके अलावा सभी विभागों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी और डाक्यूमेंटशन रिकार्ड तैयार किया जाए। इसमें स्थानीय लोगों की फीडबैक को डाक्यूमेंटशन में शामिल किया जाए। स्पिति में बिजली कीआपूर्ति को सुचारू रूप से करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देंश दिए कि जिन भी प्रोजेक्ट की टैंडर प्रक्रिया चली है उसे जल्द पूरा किया जाए। दो मेगावाॅट के सौलर प्लांट की कमीशनिंग इस साल के नंबवर माह तक होने के बारे में संबधित विभाग के अधिकारियों ने दी। स्पीति की संस्कृति को सहेजने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करें। स्पिति में कृषि में फसलों के विविधिकरण को लेकर ओर बढ़ावा दिया जाए। वहीं प्रगतिशील किसानों को ओर प्रोत्साहित किया जाए। इस मौके पर विशेष तौर एसडीएम गुजींत सिंह चीमा और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।